Explore

Search

November 9, 2024 5:45 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनायें होली का त्यौहार-: जिलाधिकारी

शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनायें होली का त्यौहार- जिलाधिकारी

मोतिहारी।

जिलाधिकारी सौरव जोरवाल के द्वारा होली पर के त्यौहार को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाने की सभी जिला वासियों से अपील की गई है। बताया गया है इस वर्ष होली का त्यौहार 26 एवं 27 मार्च को मनाया जाने की सूचना है। 24 मार्च की संध्या में होलीका दहन किया जाना है। इस वर्ष लोकसभा आम निर्वाचन 2024 का चुनाव जिला में 25 मई को होना निश्चित है जिसके मद्देनजर पिछले 16 मार्च से पूरे जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। इसे दृष्टिगत रखते हुए होली पर्व के अवसर पर विशेष सतर्कता की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूर्वी चंपारण जिला में चिन्हित किए गए 592 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह प्रतिनियुक्ति सदर अनुमंडल मोतिहारी में 215 स्थानों पर, चकिया अनुमंडल में 85 स्थान पर, पकड़ी दयाल में 92, सिकरहना में 122,अरेराज में 33 एवं रक्सौल में 45 जगह को चिन्हित करते हुए वहां पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके लिए जॉइंट आर्डर निकाला गया है।

जॉइंट ऑर्डर में स्पष्ट निर्देश है कि बिना लाइसेंस के कोई भी होली का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं देनी है, यदि किसी व्यक्ति या संस्था के द्वारा जुलूस निकालने की अनुमति की मांग की जाती है तो रूट एवं समय आदि को ध्यान में रखते हुए नियम के अनुसार अनुज्ञप्ति निर्गत करने का निर्देश दिया गया है। जुलूस के प्रमुख व्यक्तियों का मोबाइल नंबर एक पंजी में संधारित करने के लिए कहा गया है ताकि आवश्यकतानुसार उनसे संपर्क स्थापित किया जा सके। प्रत्येक थाना और प्रखंड स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया है साथ ही पंचायत स्तरीय टीम भी पंचायत सचिव एवं कर्मचारियों के नेतृत्व में गठन करने का निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर सूचना तंत्र को मजबूत करने एवं अनुमंडल स्तर से लेकर के प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। जिला स्तर पर अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 0625 2-242418 पर लगातार कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी एवं कर्मियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी के द्वारा अपील की गई है कि सभी लोग अच्छे से शांति एवं सद्भाव के साथ होली का पर्व मनाएं। कहीं कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो प्रशासन सख्ती से निपटेगा।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u