Explore

Search

October 28, 2024 1:50 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

शांतिपूर्ण सुगोली में 61.74 प्रतिशत मतदान हुआ

सुगौली।
छठे चरण का चुनाव सुगौली में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कुल 61.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान केंद्र संख्या 205, 206, 272, 273 और 274 बूथों सहित कई पर शामियाना, शेड और पीने के पानी नदारद थे। पसीने से लथपथ मतदाता काफी नाराज दिख रहे थे। 80 वर्ष से अधिक के महिला-पुरुष मतदाता कड़ी धूप में भी देश में मजबूत सरकार को लेकर वोट डालने पहुंचे थे।महिलाएं दुधमुहें बच्चों को लेकर वोट डालने पहुंची। मतदान के समय राष्ट्रीय उच्च पथ से लेकर ग्रामीण सड़के सुनी रही। बाजार की लगभग सभी दुकानें बंद रही।बूथ संख्या 209 को पूर्ण रूप से महिलाकर्मी संभाल रही थी। कड़ी धूप के कारण सुगांव उत्तक्रमित उच्च विधालय के बूथ 11 बजे हीं खाली हो गया। पोलिंग पार्टी वोटर का इंतजार करते देखे गये। संध्या चार बजे दुबारा फिर से मतदाताओं की कुछ भीड़ पहुंची।गर्मी को लेकर अधिकांश बूथों पर रुक-रुककर धीमी गति से मतदान होता रहा।

मतदान केंद्रों का एएसपी शिखर चौधरी पुलिस टीम के साथ बूथों का निरीक्षण करते देखे गए। पर पुलिस बल के अलावें अर्धसैनिक बल के जवान तैनात थे।थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पुलिस टीम के साथ लगातार गश्त लगाते देखे गए। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुगौली लेन हिन्दी के बूथ संख्या 248 पर मतदान करने पहुंची 80 वर्षीय बुजुर्ग का जज्बा देख लाइन में खड़े लोग दंग रह गए। कई बुजुर्ग अपने परिवार के सहारे वोट डालने पहुंचे। वहीं कुछ मतदाताओं की शिकायत रही कि वोटर लिस्ट से उनका गायब होने के कारण वे अपना वोट नही डाल सके। इस बाबत बीडीओ तेजप्रताप त्यागी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u