सदर अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पटना के जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से लगा शिविर
मोतिहारी।
पटना के जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से
मोतिहारी के सदर अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इस स्वास्थ्य शिविर में 110 से अधिक लोगों के हृदय रोग, किडनी और कैंसर रोग की स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर पर चिकित्सकों द्वारा इन बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविर में जिले के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ श्रवण कुमार पासवान, डीएस डॉ अवधेश कुमार ने कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार, यूरोलॉजिस्ट डॉ तंजीउल रहमान, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ मीतू कुमारी, फिजिशियन डॉ एन के ठाकुर से स्वास्थ्य से जुड़े कई पहलुओं की जानकारी ली। सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में 5 काउंटर लगाए गए थे जिसमें कई लोगों का बीपी, शुगर, ऑक्सीजन लेवल, इको, ईसीजी आदि की जाँच निःशुल्क हुई। डॉ अमित कुमार ने बताया कि ओरल कैंसर के दो मरीज संदिग्ध पाए गए जिन्हें बेहतर उपचार हेतु पटना रेफर किया गया।
डॉ अमित कुमार ने बताया कि वैसे मरीज जिनका सालाना इनकम 2.5 लाख या उससे कम है, जयप्रभा मेदांता अस्पताल पटना में उनका निशुल्क इलाज होगा। ऐसे मरीज को केवल राज्य के किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा चिन्हित 8 सदर अस्पताल सिवान, गोपालगंज, छपरा, मधुबनी, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई एवं बक्सर द्वारा रेफर होना जरूरी होगा। ऐसे मरीजों के मुफ्त इलाज की सुविधा हृदय रोग, मूत्र एवं किडनी रोग, कैंसर एवं नस रोग में मिलेगी। मरीज के रहने, खाने, सर्जरी एवं दवा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर डॉ अमित कुमार, डॉ तंजीउल रहमान, डॉ मीतू कुमारी, डॉ एन के ठाकुर, अश्विनी झा, अमिकेश कुमार, चाँदसी कुमार, पूनम कुमारी, स्वीटी कुमारी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।