मोतिहारी।
समाहरणालय स्थित एनआईसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री सौरव जोरवाल के द्वारा जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर के साथ निर्वाचन कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के अवसर पर चिन्हित किए गए सभी डिस्पैच सेंटर पर की जाने वाली तैयारी को अंतिम रूप देते हुए शीघ्र पूर्ण कराई जाए।
डिस्पैच सेंटर पर सभी महत्वपूर्ण कार्यों के लिए स्थलों की मार्किंग कर दी जाए तथा वहां के लिए पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति आदेश निकाल दिया जाए। प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को अच्छे से प्रशिक्षण देने की व्यवस्था कराई जाए।सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को अपने विधानसभा से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी के साथ नियमित रूप से बैठक करने का निर्देश दिया गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्री समीर सौरभ,अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिंहा एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण उपस्थित थे।