मोतिहारी।
सिकहना नदी के जलस्तर में करीब पांच दिनों से उतार चढ़ाव हो रहा है। जिससे कुछ नये इलाके में नदी का पानी प्रवेश किया है। सुगौली नगर के वार्ड एक के नायका टोला गांव जहां दो दिन से बाढ़ के चपेट में है। वहीं नगर के अमीर खां टोला डाक बंगला वार्ड नं 12 के निचले स्थान पर बसे आधा दर्जन घरों मंगलवार को सिकरहना नदी का पानी प्रवेश कर गया है। जिससे पूरे गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सिकरहना नदी से कुछ दुरी पर अवस्थित इस गांव के लोग बाढ़ के डर से सुरक्षित स्थान के तलाश में जूट गए है। उक्त गांव के ऐसे लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर तंबू बनाने में लगे है। स्थानीय कबीता देबी, जमशीदा खातून ने बताया कि हमलोगों के घर में बाढ़ का पानी आ गया है। जिससे घर रोड के किनारे सड़क पर आ गए है।
वहीं गांव में प्रवेश कर रहे पानी व बाढ पीड़ित ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व स्थानीय विधायक के विरूध जमकर नारेबाजी की और आक्रोश व्यक्त किया। बताते चलें कि सिकहना नदी के जलस्तर में करीब पांच दिनों से उतार चढ़ाव हो रहा है। जिससे कुछ नये इलाके में नदी का पानी प्रवेश किया है जबकि कुछ मार्ग से पानी बहने लगी है।
जबकि प्रखंड के लालपरसा धूमनी टोला के समीप पूर्व में ध्वस्त बांध के सहारे करीब पांच दिनों से पानी सरेही इलाके में प्रवेश कर रहा है। जिससे उतर -पूरब सरेह में पानी का फैलाव हो रहा है। वहीं नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक के नायका टोला गांव के मार्ग पर करीब दो से तीन फीट पानी बह रहा है। जिससे आने जाने में स्थानीय ग्रामीणों को तकलीफ होने लगी है।
नपं उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास शर्मा ने बताया कि नायका टोला के करीब तीस घर बाढ़ से प्रभावित है। सड़क पर पानी लगने के कारण आवाजाही में परेशानी बढ़ गई है। नगर पंचायत के वार्ड 2, 3 11, 12, 13 में सरेही इलाके में हल्का पानी प्रवेश किया है। हालांकि मंगलवार को सिकरहना नदी का जलस्तर यथावत रहा। यदि इसी तरह नदी में जल स्तर बढ़ता रहा तो नये इलाके में बाढ़ की पानी प्रवेश करने लगेगा।