मोतिहारी।
सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा रक्सौल मुख्य मार्ग के अमीर खां टोला के समीप हाइवा और बाइक के टक्कर में बाइक पर सवार एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि दुसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। मृतक थाना क्षेत्र के करमवा रघुनाथपुर पंचायत के केकरवा निवासी स्व. मथुरा यादव का पुत्र हीरा यादव 60 वर्ष बताया गया है। जबकि घायल प. चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र के डुमरी महानवा निवासी मुन्ना यादव बताया गया है। जानकारी के अनुसार अमीर खा टोला के समीप रामगढ़वा की ओर से पत्थर लादे हाइवा आ रहा था। जिसने सुगौली की ओर से जा रही बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि दुसरा सवार व्यक्ति मृतक के भाई मोतिलाल यादव के दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया। इस संबंध में सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक आदित्य रंजन ने बताया कि घायल को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया। पुलिस आवश्यक करवाई में जूटी है।