Explore

Search

October 7, 2025 5:09 pm

IAS Coaching

गांधी जयंती के अवसर पर गांधी स्मारक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी/परिजनों को सम्मानित किया गया

मोतिहारी।

गांधी जयंती के अवसर पर मोतिहारी स्थित गांधी स्मारक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी/परिजनों को सांसद राधा मोहन सिंह एवं जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के कुर्बानियों की बदौलत आज हमें आजादी मिली है। हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद रखने के लिए इस सम्मान समारोह का आयोजन कर रहे हैं ताकि हमारे युवा एवं आने वाली पीढ़ी इसे समझें कि हमारे वीर सपूतों ने कितनी बड़ी कुर्बानी दी जिसके चलते आज हम स्वच्छंद वातावरण में स्वतंत्रता पूर्वक जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण बापू की कर्मभूमि रही है और यही वह भूमि है जिसने मोहन को महात्मा बनाई। हम लोग बापू की याद में अब प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को बापूधाम महोत्सव का आयोजन करेंगे। बापूधाम महोत्सव का आज शुभारंभ किया गया है। यह तीन दिवसीय आयोजन है जिसमें सम्मान समारोह के आयोजनों के साथ-साथ देश के बड़े कलाकारो को भी बुलाया गया है जो अपनी प्रस्तुति से यहां के लोगों को मंत्र मुग्ध करेंगे। 3 अक्टूबर को भजन सम्राट अनूप जलोटा का कार्यक्रम गांधी मैदान में होगा एवं 4 अक्टूबर को मशहूर पार्श्व गायक अंकित तिवारी जी की प्रस्तुति होगी। उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों को गांधी मैदान आने की अपील की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें गर्व की अनुभूति हो रही है कि आज हम लोग देश को आजाद कराने वाले स्वाधीनता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को सम्मानित कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर गांधी स्मारक समिति के अध्यक्ष, सचिव, उप महापौर, स्वाधीनता संग्राम सेनानी के परिजन, जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आदित्य मानस के द्वारा किया गया।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u