Explore

Search

October 7, 2025 2:51 pm

IAS Coaching

चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को 6 स्कूटी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोतिहारी।

एजेंसी के गोदाम से चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को 6 स्कूटी के साथ सुगौली पुलिस ने दबोच लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह स्कूटी के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अनीश कुमार को मिली।  सपहा सिकरहना नदी घाट से ग्रामीणों ने सूचना दी कि कई लड़के नई स्कूटी लेकर सपहा सिकरहना नदी घाट पर नाव से नदी करने वाले है।  जबकि दो भागने में सफल रहे। जहाँ से पुलिस टीम ने तीनों चोरों को 6 स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

एजेंसी संचालक अरविंद सर्राफ ने बताया कि वाहनों की गिनती की गई तब 9 स्कूटी और एक बाइक सहित कुल 10 वाहन गायब पाये गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में गिरफ्तार चोरों से पूछताछ की जा रही है।जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

बरामद स्कूटी मोतिहारी के हरि उर्मिला होंडा एजेंसी का बताया गया है। एजेंसी के प्रोपराइटर अरविंद सर्राफ ने बताया कि सुबह जब गोदाम खोल कर देखा गया तो गोदाम के पीछे की जब वाहनों की गिनती की गई तब 9 स्कूटी और एक बाइक सहित गायब पाये गए।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u