Explore

Search

October 23, 2024 3:19 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

जागरूकता रथ को एसडी़ शिवाक्षी दिक्षित द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया

रक्सौल।

अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर रक्सौल के अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित द्वारा बाल श्रम उन्मूलन हेतु विशेष जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस संयुक्त जागरुकता कार्यक्रम मे प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की परियोजना एक्सेस टू जस्टिस, मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया सशस्त्र सीमा बल 47 वीं वाहिनी पंटोका, न्याय परियोजना डंकन अस्पताल, एवं चाइल्ड हेल्प लाइन पूर्वी चम्पारण के तहत अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षि दिक्षिक ने बताया कि बाल श्रम उन्मूलन हेतु जागरुकता रथ को रवाना कर समाज के लोगो को यह संदेश देना है कि कोई भी नाबालिक बच्चो से मजदूरी ना कराये । यह कानून जुर्म है। बच्चे हमारे देश के भविष्य है उनकी रक्षा करना हमारा कर्तब्य है अगर बाल श्रम कराते हुए पकड़े जाने पर नियोजक के उपर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

मानव तस्करी रोधी ईकाई इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि बाल श्रम उन्मूलन हेतु विशेष जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे लोगो में जागरुकता पैदा हो और लोग नाबालिक बच्चे से बाल श्रम करना बंद करे। ताकि हमारे समाज से इस समस्या को जड़ से मिटाया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया की श्रम संसाधन विभाग पूर्वी चम्पारण द्वारा समय समय पर दावा दल के माध्यम से बाल श्रमिक को बिमुक्त कराया जाता है। आप सभी से आग्रह किया जाता है की अपने स्तर से सभी जगहो पर बाल श्रम ना कराने की जानकारी दे। जिस से हमारे समाज के सभी बच्चे अपने अधिकार से वंचित ना हो।

जागरुकता रथ को आगे बढ़ाते हुए। रक्सौल रेलव स्टेशन परिसर मे यात्रियों के बीच जागरुकता करते हुए स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार, रेलव सुरक्षा बल इंस्पेकटर ऋतु राज कश्यप, राजकिय रेल थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया गया की बाल श्रम बहुत ही चिंता जनक विषय है जिसे हम सभी को एक जुट हो कर ही इस पर रोक लगाया जा सकता है। रेल यात्रियों के साथ साथ अलग अलग जगहो पर लोगो को बाल श्रम उन्मूलन हेतु जानकारी दी गयी । न्याय परियोजना डंकन अस्पताल की ज्योति सिंह द्वारा बताया गया कि बाल श्रम बहुत बड़ी अपराध है जिससे बच्चो का भविष्य खराब होता है हम सब एक जुट होकर ही इसे नियंत्रण कर सकते हैं। उसके बाद स्टेशन परिसर में नारा लगाया गया की *बच्चे को बचपन की उड़ान दे दो, मजदूरी रोक उनके चेहरे की मुस्कान दे दो* । मौके पर प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार, न्याय परियोजना डंकन अस्पताल से प्रणय सोमित महंती, राकेश कुमार रंजन, मथुरा कुमार, गौरव कुमार राव , आरती कुमारी, एस एस बी (ए एच टी यू) से अनिल शर्मा, अरविंद द्विवेदी, चाइल्ड हेल्प लाइन पूर्वी चम्पारण से खुशबू कुमारी जिला समन्वयक, अभिषेक कुमार, आनंद कुमार, चांदनी कुमारी, बबलू कुमार, कुंदन साह, रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल से संतोष कुमार मिश्रा, राजकीय रेल पुलिस से सब इंस्पेक्टर अनूज कुमार, स्वच्छ संस्था के रंजीत कुमार सिंह, मेहर संस्था के वीरेंद्र कुमार तथा सैकड़ों की संख्या मे लोगों मौके पर मौजूद थे।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u