मोतिहारी।
सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा रक्सौल मुख्य मार्ग के
ताज चौक के समीप बुधवार को ट्रक की ठोकर से दूध खरीद कर जा रहे एक युवक की मौत हो गई। मृतक नगर के भोजमहरा टोला निवासी प्रशांत साह का पुत्र सौरभ कुमार 20 वर्ष बताया गया है। घटना के बाबत बताया जाता है कि मृतक दुध खरीदकर एक बच्चे के साथ घर लौट रहा था। इसी बीच छपवा की तरफ से रक्सौल की ओर जा रही ट्रक के चपेट में सड़क पार करने के दौरान आ गया। जिसमे से एक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ने ट्रक को घेर लिया और ट्रक चालक व खलासी को पकड़ लिया। जिसे पुलिस के पहुंचने पर दोनों को सुरक्षित पुलिस को सौंप दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों घटना को लेकर आक्रोश जताया। आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिससे छपवा रक्सौल मार्ग में करीब दो घण्टे तक आवाजाही प्रभावित रहा। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह सबल पहुंच समझाने-बुझाने के बाद परिजन माने। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस सड़क जमा हटा कर आवागमन चालू करवाया गया। पुलिस ट्रक व चालक को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जूटी है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा है।
