मोतिहारी।
सुगौली रक्सौल मुख्य मार्ग के रामगढ़वा में ट्रक और बाइक के बीच में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चालक बाइक सहित ट्रक में फंस गया। उसे घसीटते हुए ट्रक चालक करीब एक किलोमीटर तक ले गया। इसी बीच बाइक से पेट्रोल निकलने से ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक, बाइक और बाइक चालक जल गया। वहीं बाइक पर सवार दूसरे युवक को गंभीर स्थिति देख पुलिस ने एम्बुलेंस से बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया। उसकी भी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मालवाहक ट्रक रक्सौल की ओर से सुगौली की ओर जा रहा था। जबकि लाल रंग की बाइक से दो सवार रामगढ़वा रेल ओवरब्रिज होकर रक्सौल की ओर जा रहे थे। तभी दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई।
ट्रक की ठोकर से मरने वाले दोनों युवक की पहचान हो गई है। दोनों रक्सौल थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों की माने तो ट्रक में फंसकर जलने वाला नंदू राम का पुत्र प्रभु राम जबकि घायल होकर मरने वाला मोहन राम का पुत्र सोनू राम था। दोनों एक साथ चिमनी में काम करते थे। सोनू का ससुराल पनटोका गांव में विजय राम के घर है। विजय के घर नया पलंग खरीदा गया था, जिसे कसने के लिए सोनू और प्रभु गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे पंटोका आए थे। पलंग कसकर दोनों शाम में गम्हरिया वापस जा रहे थे। इस दौरान यह घटना घटी। प्रभु राम की अभी शादी नहीं हुई थी। जबकि सोनू की शादी कुछ माह पूर्व हुई थी। मालूम हो कि चालक ट्रक को ओवरब्रिज से तेजी से भगाने लगा। लेकिन रेशमा देवी हाई स्कूल तक जाते-जाते ट्रक में आग पकड़ लिया। देखते ही देखते बाइक चालक, बाइक व ट्रक धू-धू कर जल गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया।