Explore

Search

December 27, 2024 10:52 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

तीन दिवसीय मशाल 24 तृतीय स्तर के प्रशिक्षण का शुभारंभ

मोतिहारी।

प्रेक्षागृह मोतिहारी में 2000 शारीरिक शिक्षा शिक्षक, नामित शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षकों का एक साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन अमरेश कुमार वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, हेमचंद, डीपीओ एसएस ए, साहेब आलम डीपीओ स्थापना, नित्यम गौरव डीपीओ माध्यमिक शकील अहमद एसएसए मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार व्याख्याता डाइट मोतिहारी ने एक साथ किए, साथ में सभी जिला मास्टर ट्रेनर में एथलेटिक्स से अरविंद कुमार राजीव कुमार फुटबॉल से सुनिल कुमार एवं अमित कश्यप, वॉलीबॉल से मनोज कुमार और विजय शंकर राय कबड्डी से भानू प्रकाश एवं रवि कुमार साइकिलिंग से अरुण गुप्ता एवं रश्मी कुमारी कंप्यूटर विज्ञान शिक्षक के रूप में विपुल कुमार एवं पुष्लता कुमारी खेल भवन से मुबाशिर एवं रमेश कुमार उपस्थित रहे।

मशाल, बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता है. यह दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं में से एक है. इस प्रतियोगिता का मकसद, बिहार के सरकारी स्कूलों में मौजूद खेल प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने के लिए तैयार करना है।
यह प्रतियोगिता, गांवों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है।
मशाल 2024 में एथलेटिक्स,साइकिलिंग, फ़ुटबॉल,कबड्डी,वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई जाएगी।
इस प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को मेडल, नकद राशि, और सर्टिफ़िकेट दिए जाएंगे।राज्य स्तर पर चुने गए छात्रों को प्रेरणा छात्रवृत्ति योजना के तहत 3 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

मशाल 2.0 की शुरुआत के पीछे मकसद है कि हर उम्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपना दम दिखाने का मौका मिले. इस योजना के तहत चुने गए खिलाड़ियों को नेशनल-इंटरनेशनल लेवल के कोच से प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूर्वी चम्पारण में सभी शिक्षकों ने आज प्रथम दिन का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक प्राप्त किए।

 

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u