मोतिहारी।
दुर्गा पूजा के अवसर पर महानवमी को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।शारदीय नवरात्र के नौवे दिन बुधवार को कुंवारी पूजन की धूम मची। परांपरागत तरिके से श्रद्धालुओं ने कुवांरी पूजन किया।सुगौली प्रखंड क्षेत्र के सभी जगहों पर आयोजित पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिन भर लगी रही। जहां सुबह से श्रद्धालु पहुंच कर पूजा अर्चना में जूट गए। माँ दुर्गे के जयकारे के साथ माहौल भक्तिमय बना हुआ है। प्रखंड के विभिन्न जगहों पर आयोजित दुर्गा पूजा को ले बना भव्य व आकर्षक पंडाल का लूक देखते बन रहा है। तो मूविंग प्रतिमा एवं अद्भुत दृश्य लोगों को अपने ओर आकर्षित करने पर मजबूर कर रहा है।
पूजा पंडाल व मूविंग दृष्य को देख श्रद्धालु आनंदित हो रहे है। उपस्थित श्रद्धालु मां की दर्शन के साथ अद्भुत नजारे को अपने मोबाइल मे कैद कर रहे है। वहीं इस अवसर पर लगे मेला और खेल तमासे का लोग भरपूर आनंद उठा रहे है। प्रखंड के सुगौली बाजार, स्टेशन परिसर, छपवा, सुगांव, करमवा, रौशनपुर सपहां, वनसप्ति माई स्थान, छपरा बहास, भटहां, कोरैयां, करमैनी आदि जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। पूजा को लेकर क्षेत्र में काफी चहल पहल है।
खास कर छोटे छोटे बच्चों का उत्साह सातवें आसमान पर है। अहले सुबह से हीं पूजा पंडालों में मां की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमड रही है। तमाम भक्त मां दुर्गा के अलौकिक रुप को जी भर देख निहाल हो रहे है। वहीं सुरक्षा को लेकर प्रसाशनिक स्तर पर चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है।
