Explore

Search

October 7, 2025 2:52 pm

IAS Coaching

दुर्गा पूजा के त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मेहसी थाना में की बैठक

दुर्गा पूजा के त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मेहसी थाना में की बैठक

मोतिहारी।

दुर्गा पूजा के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी  सौरव जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा आज चकिया अनुमंडल अंतर्गत मेहसी थाना में बैठक की गई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया सहित पिपरा, मेहसी, कल्याणपुर, राजेपुर, चकिया, केसरिया थाना प्रभारी एवं जयबजरंग गोपी प्रभारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया दुर्गा पूजा के त्यौहार की संवेदनशीलता को देखते हुए लगातार क्षेत्र में भ्रमण की जाए एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाय। सूचना संग्रह को मजबूत बनाई जाए एवं छोटी सी छोटी घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लिया जाए। किसी भी घटना को नजरअंदाज नहीं किया जाए एवं इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को भी दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2025 भी होना है, इसको लेकर सभी पदाधिकारी चौकन्ना रहेंगे।
दुर्गा पूजा के लिए बनाए जाने वाले सभी पूजा पंडाल को लाइसेंस निर्गत करेंगे एवं वहां पर सभी तरह के अनिवार्य व्यवस्थाओं को देख लेंगे। किसी भी पूजा पंडाल में अत्यधिक भीड़ की संभावना नहीं रहे इसको लेकर प्रवेश एवं निकास की समुचित व्यवस्था को देख लेंगे और इसे पूजा आयोजनको से सुनिश्चित कराएंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा की संपूर्ण क्षेत्र में फील्ड मूवमेंट बढ़ाई जाए एवं पल-पल की रिपोर्ट रखी जाए। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे समाज में सद्भाव बनी रहे और लोग हर्षोल्लास के साथ पूजा संपन्न करें इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u