मोतिहारी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में पूर्णिया जिले में 36,000 करोड़ रुपए से अधिक की विद्युत, रेलवे, पूर्णिया एयरपोर्ट, आवासन एवं शहरी कार्य, जल शक्ति, ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन तथा डेयरी क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास, शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। इस अवसर पर लगभग 5,000 करोड़ रुपए की योजनाओं के लाभों का भी वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डे पर नए सिविल एनक्लेव के विकास के साथ पूर्णिया के लोगों से किया गया वादा आज पूरा हो गया है। विमान सेवा की शुरुआत से पूर्णिया एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। नई रेल लाइनों और ट्रेनों के परिचालन से कुशल एवं किफायती यात्रा के साथ ही माल ढुलाई की सुविधा बढ़ेगी, जिसका सीधा लाभ बिहार के लोगों को प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के शुभारंभ से मखाना उत्पादन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे वैश्विक स्तर पर बिहार की पहचान और मजबूत होगी। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे तथा मखाना किसानों की आमदनी और व्यापार में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि बिहार के सर्वांगीण विकास को गति देने में ये परियोजनाएं अहम भूमिका निभाएंगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद दिया।
