Explore

Search

January 14, 2025 5:20 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

प्राकृतिक संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरुरी : सैदुल्लाह

मोतिहारी।

युवा दिवस के अवसर पर सुगौली के उच्च माध्यमिक विद्यालय नकादेई उर्दू सह मानसीघा उत्तरी में यूथ क्लब द्वारा पौधरोपण किया गया। जिसमे हाइब्रिड प्रजाति के अमला, अमरूद, बेल शरीफा और जामुन के दर्जनों फलदार वृक्ष लगाएं गए। कार्यकर्म का शुभारंभ केबीसी विजेता सह मंगलापुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शुशील कुमार ने किया।

मौके पर उन्हें गुलदास्ता और अंगवस्त्र देकर प्रधानाध्यापक ने स्वागत किया।इस दौरान उपस्थिति छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक सह बिहार स्टेट टीचर्स एसोसियेशन के जिला सचिव मो. सैदुल्लाह अंसारी ने कहा है कि प्रकृति संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल वार्मिग बृक्षको की कटाई का दुष्परिणाम है। जिससे सचेत रहने की आवश्यकता है। कार्यकर्म में शमिल सभी छात्रों और शिक्षकों को प्रधानाध्यापक ने एक एक वृक्ष लगाने की शपथ दिलाई। वहीं उन्होंने दुसरे को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करने की बात कही। मौके पर रवि रंजन तिवारी, मनीष कुमार, अनुराधा कुमारी, अखिलेश कुमार यादव, रामानंद कुमार सिंह, रोहन पांडेय, चंदानी बेगम, नवल किशोर ठाकुर, अवनीश कुमार, मो. जेयौल हक, मो. सुलेमान समेत सभी शिक्षक मौजूद थे।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u