Explore

Search

January 14, 2025 5:11 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

मकर संक्रांति को लेकर बजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही

मोतिहारी।

सूर्य देव के उत्तरायण होने पर भारतवर्ष के उजाले में वृद्धि के प्रतीक मकर संक्रान्ति के पर्व को लेकर सुगौली में सोमवार को काफी चहल पहल रहा। इसको लेकर क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। जहां मकर संक्रांति पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। विभिन्न बाजारों में मकर संक्रांति उपयोगी सामग्री की दुकानें सज गई है। वहीं प्रायः सभी किराना दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ लगने लगी है। जहां लोग आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी करने में जुटे है। बाजारों में चूड़ा-लाई, तील, उड़द, मीठा आदि सामान की जमकर बिक्री हो रही है। मकर संक्रांति पर्व की तैयारी के सामने महंगाई की मार बौना साबित हुआ है।

इस पर्व से संबंधित दुकानें बाजारों में पट गई है। जिससे बाजारों की रौनक बढ़ गई है। प्रखंड के मुख्य बजार सुगौली, छपवा, करमवा रघुनाथपुर, छपरा बहास, भटहां आदि जगहों पर ग्राहकों की काफी भीड़ रही। तिलकुट का कच्चे सामाग्री सहित भिन-भिन्न किस्म के तैयार तिलकुट, लाई, कसार की सुगंध परवान पर रहा। बताया जाता है कि इस मौसम में तिल से बनने वाली सामान खाने से स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होता होता है। जिससे तिल की बिक्री जोरों पर है।

वहीं इस चम्पारण के धरती पर इस मीठा के स्वाद खुब लेने लायक बनती है। जिससे ग्राहकों द्वारा खरीदारी करने की खुब भीड़ लग जाती है। प्रतिदिन एक दुकानदार तीन से चार क्विंटल मीठा की बिक्री कर रहे हैं। दुकानदार सुभाष कुमार, ग्राहक अशोक सोनी आदि ने बताया कि अगर मीठा की असली स्वाद लेना हो तो हमारे यहां चले आए। वही नेपाल, युपी सहित तमाम जगहों पर मीठा को भेजा जाता है। वहां काफी डिमांड किया जाता है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u