Explore

Search

October 7, 2025 5:09 pm

IAS Coaching

मध्याहन भोजन में निकला मकड़ा-छात्रों ने जताया आक्रोश

मोतिहारी के सुगौली में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटवा टोला के छात्रों को मिड डे मील में दूषित भोजन परोसा गया। नगर पंचायत के वार्ड 11 स्थित विद्यालय में छात्रों को दिए गए चावल में मृत मकड़ा मिला। छात्रों ने इसकी सूचना तुरंत विद्यालय के प्रधानाध्यापक कलीमूउल्ला अंसारी को दी। प्रधानाध्यापक ने एनजीओ और प्रखंड मध्यान प्रभारी सचिदा नंद सिंह को घटना से अवगत कराया। प्रभारी ने सभी विद्यालयों को दूषित भोजन न परोसने का निर्देश जारी किया।

पांचवीं कक्षा के छात्र अल्तमश, आसीफ, वाजिद अंसारी, शकील अंसारी और मुन्ना अंसारी ने एक महत्वपूर्ण खुलासा किया। एनजीओ कर्मचारियों ने उन्हें प्रधानाध्यापक को सूचित न करने का दबाव बनाया। लेकिन छात्रों ने फिर भी प्रधानाध्यापक को जानकारी दी।

एमडीएम प्रभारी ने दूषित भोजन को तुरंत वापस करवा लिया। विद्यालय की शिक्षा समिति की सचिव अमिना खातुन ने एनजीओ द्वारा आपूर्ति किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उन्होंने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालय में ही मिड डे मील तैयार करने की मांग की है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u