Explore

Search

October 7, 2025 2:51 pm

IAS Coaching

मानव तस्करी के चंगुल से मुक्त 2 नबालिग, दो गिरफ्तार

मोतिहारी।
मानव तस्करी रोधी इकाई SSB को  को सूचना मिली कि कुछ लोग रक्सौल के रास्ते मैत्री ब्रिज से नाबालिग लड़कियों को नेपाल ले जाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी इंस्पेक्टर विकास कुमार ने टीम बनाई।  ब्रिज के पास चेकिंग के दौरान दो युवकों के साथ दो लड़कियां पकड़ी गईं। पूछताछ में पता चला कि लड़कियां सिर्फ 15 और 16 साल की हैं।

काउंसलिंग में खुलासा हुआ कि मोहम्मद रिजवान ने हसीना से नेपाल में शादी का वादा किया था। शायरा की शादी अपने दोस्त मोहम्मद शेख से करवाने की बात कही थी। दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर गाजियाबाद से भगाकर रक्सौल लाया गया। यहां मोहम्मद शेख पहले से उनके ठहरने की व्यवस्था कर चुका था।

लड़कियों ने बताया कि शादी का झांसा देकर दोनों ने उनका शारीरिक शोषण किया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि मोहम्मद शेख पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। जब शायरा को यह पता चला तो शेख ने कहा कि वह पहली पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करेगा। दोनों तस्कर लड़कियों को नेपाल ले जा रहे थे। समय रहते टीम ने उन्हें पकड़ लिया। नहीं तो नेपाल में बच्चियों के साथ कुछ भी हो सकता था। दोनों तस्करों और नाबालिग लड़कियों को हरैया थाना को सौंप दिया गया है।

गाजियाबाद पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि परिजनों ने अपहरण, धमकी और चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस उन्हें कई दिनों से ढूंढ रही थी। इस संयुक्त कार्रवाई में AHTU प्रभारी इंस्पेक्टर विकास कुमार, सहायक उप निरीक्षक खेम राज, हवलदार अरविंद द्विवेदी, सिपाही रेशमा और आर्या लक्ष्मी, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी और सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता शामिल

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u