Explore

Search

December 27, 2024 5:02 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

मोतिहारी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बेठक हुघ

मोतिहारी।

पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण की समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी माननीय सदस्य गण उपस्थिति थे।
समिति की बैठक में श्री सुनील कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण के द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग द्वारा प्राप्त कुल आवंटन मो0-50 लाख रुपए के विरुद्ध कुल 57 पीड़ितों को मुआवजा राशि का भुगतान कर दी गई है, शेष 102 मामले में भुगतान हेतु आवंटन के लिए विभाग से मांग की गई है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा निदेशित किया गया कि विभाग से बात कर यथाशीघ्र आवंटन प्राप्त कर भुगतान करना सुनिश्चित किया जाय।

विशेष लोक अभियोजक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के द्वारा समिति को बताया गया की 60 दिनों से कम अवधि में चार्जशीट हेतु लंबित कुल 48 मामले तथा 60 दिनों से अधिक अधिक तक चार्जशीट हेतु लंबित कुल 937 मामलों में मुआवजा भुगतान लंबित है।
पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) पूर्वी चंपारण के द्वारा बताया गया की चार्जसीट हेतु लंबित मामलों में अनुसंधान जारी है। स्पीडी ट्रायल के अंतर्गत यथाशीघ्र चार्ज सीट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी के द्वारा निदेशित किया गया की स्वीकृति हेतु लंबित मामलों में यथाशीघ्र संचिका उपस्थापित कर स्वीकृति प्राप्त करें और भुगतान करना सुनिश्चित करें।
माननीय सदस्य गण के द्वारा बताया गया कि पीड़ितों को कभी-कभार प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थानों में चक्कर लगाना पड़ता है, जिसके कारण उन्हें अनावश्यक परेशानी होती है।

इस पर जिलाधिकारी जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि ऐसे मामले पाए जाने पर संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य श्री गगन देवराम, श्री राजेंद्र राम, श्री रमाकांत बैठा, श्री विष्णु देव राम, श्री नंदलाल कुमार, श्री हीरालाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u