मोतिहारी।
मोतिहारी में पूर्व नक्सली भून्ना मियां की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना मोतिहारी के दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा हाई स्कूल के पास की है। मृतक की पहचान पिपरा गांव निवासी भून्ना मियां (45) के रूप में हुई है।
भून्ना मियां पर इससे पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है। पिछले वर्ष 25 अक्टूबर को भी मोतिहारी से घर लौटते समय छौड़ादानो थाना क्षेत्र में बदमाशों ने उसे गोली मारी थी, जो उसकी पीठ में लगी थी। करीब एक महीने के इलाज के बाद उसकी जान बची थी। लेकिन इस बार अपराधियों ने पहले गोली मारी और फिर गला रेत कर हत्या कर दी।
घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई नूर आलम ने बताया कि सुबह भून्ना मियां तालाब में पाली गई मछलियों को दाना डालने जा रहा था। तभी स्कूल के पास स्थित राजेंद्र पासवान के घर में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर लिया और फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूटी है।
