Explore

Search

October 7, 2025 2:52 pm

IAS Coaching

रेल पुलिस ने विदेशी शराब किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी।

सुगौली रेल पुलिस सुगौली प्लेटफार्म संख्या-2 के पूर्वी छोर पर चेकिंग के दौरान सप्त क्रांति एक्सप्रेस से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। साथ हीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास दो ट्रॉली बैग, दो पिट्ठू बैग और दो हैंड बैग थे। तलाशी में कुल 127 बोतल विदेशी शराब मिली। इनमें ब्लेंडर प्राइज, रॉयल स्टैग, सिग्नेचर, रेड लेवल, जेक्शन और बोदका जैसे ब्रांड शामिल हैं। गिरफ्तार युवक की पहचान रितिक कुमार के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपी केसरिया थाना क्षेत्र के कोहियां गांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने शराब को अवैध रूप से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की बात कबूल की।

रेल जीआरपी थानाध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया कि इस तरह की चेकिंग आगे भी जारी रहेगी। पकड़े गए युवक के खिलाफ मध्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u