विश्व मानव व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर *प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण एवम न्याय नेटवर्क परियोजना डंकन अस्पताल रक्सौल व जिला विधिक सेवा प्राधिकर पूर्वी चम्पारण* के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकर पूर्वी चम्पारण सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवम सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी,सी जी एम व्यवहार न्यायालय मनीष कुमार उपाध्याय , ए डी जे मुकुंद कुमार, सुशांत कुमार, बृजेश कुमार, राकेश कुमार तिवारी, आर एन सिंह, एल एन त्रिपाठी, अरुण कुमार सिन्हा,ए सी जी एम रंजन कुमार, हेमंत कुमार, सचिव राजेश कुमार दुबे जिला विधिक सेवा प्राधिकर पूर्वी चम्पारण , जे एम नेहा नायर, गौरव सिंह, मिस सांभवी, अनीश कुमार प्रभात,जिसका उद्देश्य मानव व्यापार (ट्रेफिकिंग) रोक थाम एवम बाल यौन शौषण (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण ) को लेकर प्रयास संस्था द्वारा एक विशेष कार्यक्रम 2024 में शुरू किया। संगठन ने अपनी विशेष परीचालन का विस्तार अलग अलग राज्यों में किया। बाल यौन शौषण पर प्रयास का हस्तक्षेप कार्यक्रम का उद्देश्य एक ऐसा वातावरण बनाना है। जिसमे पीड़ित न्याय पाने के लिए सुरक्षित, संरक्षित और सशक्त महसुस करे।
इस कार्यक्रम की दो महत्वपूर्ण केन्द्र बिन्दु हैं , सहायक व्यक्तियों की नियुक्ती के माध्यम से पीड़ितो की देख भाल , सुरक्षा और पुनर्वास के लिए (support Person) की नियुक्ती और न्याय की त्वरित प्राप्ति के लिए अदालत में पीड़िताओं को कानूनी प्रतिनिधित्व प्रदान करना। प्रयास संस्था के राज्य समन्वयक जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ ही न्याय नेटवर्क परियोजना डंकन अस्पताल रक्सौल से डाक्टर इमामुल, जुहान थ्रो, प्रणय मोहंत्री, रुबेल, सुमित लीमा, लीगल एडवाइजर संजू सिंह सिंह द्वारा मानव व्यापार ट्रेफिकिंग रोक थाम हेतु सभी अतिथियों को विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। जिला बाल कल्याण समिति सदस्य ओमप्रकाश सिंह, दिग्विजय कुमार द्वारा बाल यौन शौषण एवम मानव व्यापार ट्रेफिकिंग जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। मौके पर सेव द चिल्ड्रन से हमीद रेज़ा, एएचटीयू से दीपक कुमार, योगेन्द्र सिंह, श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उमेश प्रसाद सिंह, एसएसबी 71th वाटलियन से एंटी
ह्यूमन ट्रेफिकिंग इंस्पेटर अभय कुमार,
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी द्वारा किया गया, प्रयास संस्था से सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा, राज गुप्ता, अभिषेक कुमार, उमेश कुमार श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार से राजेश कुमार, अरुणेश कुमार, आदि उपस्थित थे।