मोतिहारी।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण मोतिहारी श्री मुकेश कुमार सिंहा की अध्यक्षता में आज पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार मे डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के संबंध में संयुक्त ब्रीफिंग कर बताया गया कि यह परीक्षा मोतिहारी में दिनांक 31मई 2025 एवं 01जून 2025 को आयोजित की गई है। इस परीक्षा के लिए कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 31 मई 2025 को 4300 एवं 01 जून 2025 को 4626 परीक्षार्थी भाग लेंगे। दोनों दिन परीक्षा एक पाली में पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:15 बजे तक संचालित होगी।
परीक्षा के स्वच्छ संचालन को लेकर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं केंद्र अधीक्षको की संयुक्त ब्रीफिंग की अध्यक्षता करते हुए एडीएम श्री मुकेश कुमार सिंहा ने कहा कि इस प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी सहित पुरुष तथा महिला बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएगा एवं सभी परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय कड़ाई से जांच (फ्रिस्किंग) करने का निर्देश एडीएम के दिया गया है। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 08:00 से प्रारंभ हो जाएगा। परीक्षार्थी 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर लेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को 10:45 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश वर्जित किया गया है। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर केवल चप्पल पहनकर प्रवेश करेंगे। जूता एवं मौज को वर्जित किया गया है।
एडीएम के द्वारा सभी केंद्र अधीक्षकों को सीट प्लान बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के निर्देश के आलोक में तैयार कर लेने एवं परीक्षा केंद्र प्रवेश द्वार के पास एवं जगह-जगह सीट प्लान को चश्पा करने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी परीक्षार्थी को अपने बैठने का स्थान खोजने में परेशानी नहीं हो। परीक्षा केंद्र के अंदर स्मार्टफोन ले जाना मना किया गया है। परीक्षार्थी भी किसी प्रकार का घड़ी पहन कर केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि उक्त आदेश के आलोक में परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की दूरी मे निषेधाज्ञा परीक्षा के दिन लागू रहेगी।
परीक्षा केंद्र के आसपास भीड़ जमा नहीं हो इसको लेकर परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है एवं यातायात सुगम रहे इसको लेकर अलग से निर्देश दिया गया है। परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को सुबह के 6:30 बजे तक हर हाल में पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है साथ ही परीक्षा केंद्र पर जो उनका दायित्व दिया गया है उसका कुशलता से निर्वहन करने के संबंध में निर्देश दिया गया है।
परीक्षा को स्वच्छ निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन करने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में 06252-242418की गई है जिसके प्रभारी पदाधिकारी के रूप में श्री विकास कुमार, वरीय उप समाहर्ता पूर्वी चंपारण मोतिहारी, मोबाइल नंबर 8789270532 कार्यरत रहेंगे।
अपर समाहर्ता के द्वारा सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि यहां जो भी गाइडलाइंस उन्हें दिए गए हैं उसको सभी विक्षकों के साथ बैठक करके परीक्षा से एक दिन पहले उन्हें बता दें। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिंहा के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक,वरीय उप समाहर्ता,जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा केंद्र अधीक्षक उपस्थित थे।
