Explore

Search

January 14, 2025 5:13 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

हाजीपुर-सुगौली नई रेल परियोजना से संबंधित भू-अर्जन के कार्यों की जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने  समीक्षा किया

मोतिहारी।

हाजीपुर-सुगौली नई रेल परियोजना से संबंधित भू-अर्जन के कार्यों की जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने  समीक्षा किया। जिलाधिकारी श्री जोरवाल के द्वारा समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष से जिला भू अर्जन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी,रेलवे के प्रतिनिधि, अंचल अधिकारी हरसिद्धि, पहाड़पुर, सुगौली, कोटवा, कल्याणपुर एवं संग्रामपुर के साथ हाजीपुर सुगौली नई रेल परियोजना से संबंधित भू अर्जन के कार्यों की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा भू अर्जन से संबंधित हितबद्ध रैयतों का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए रैयतों के दखल कब्जा प्रमाण पत्र (LPC) जिनका अभी तक अंचल द्वारा जारी नहीं किए गए हैं उसके संबंध में संबंधित अंचलाधिकारियों को शीघ्र LPC उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
भू अर्जन के अधीन आ रहे सरकारी भूमि पर दखल कब्जा दिलाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अरेराज को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा निर्माण कार्य का सतत पर्यवेक्षण करने एवं लगातार प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u