Explore

Search

December 27, 2024 2:49 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

13 जुलाई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की दी जानकारी

 

मोतिहारी।
आगामी 13 जुुुलाई को व्यवहार न्यायालय परिसर मोतिहारी मे लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर मे सामाजिक कार्यकर्त्ता सह स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने सुगौली के सुगांव सहित अन्य क्षेत्रों में विधिक जागरूकता का आयोजन किया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए स्वयंसेवक ने राष्ट्रीय लोक अदालत तथा न्याय विभाग द्वारा चलाईं जा रही टेली लॉ योजना की जानकारी दी। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए स्वयंसेवक श्री गुप्ता ने कहा कि आगामी 13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय परिसर मोतिहारी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। आप सभी सुलह योग्य आपराधिक, राजस्व, दीवानी, मोटर वाहन दुर्घटना दावा, बैंक ऋण, वन संबंधित वाद, माप तौल संबंधित वाद, श्रमिक वाद, भूअर्जन वाद, पारिवारिक विवाद एवं अन्य सभी प्रकार के सुलहनीय वादों का निस्तारण आपसी सहमती व सद्भाव से करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने पुराने व लम्बित वाद का निस्तारण आपसी सहमति से कराना चाहते हैं, वे समय पूर्व सिविल कोर्ट परिसर स्थित लोक अदालत कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एवं न्यायालय के द्वारा लोगों की भलाई के लिए समय समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। आप इससे लाभ उठायें एवं अपने पास पड़ोस के लोग व रिश्तेदारों को भी लाभ उठाने के लिए जागरूक करें।

इसके अलावा उन्होंने न्याय विभाग द्वारा संचालित टेली लॉ योजना के बारे में बताया कि देश का कोई भी नागरिक टेली लॉ योजना अंतर्गत घर बैठे वरिष्ठ वकीलों से टेलीफोनिक व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दहेज, पारिवारिक विवाद, तलाक, घरेलू हिंसा, महिला, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण, कार्यस्थल पर लैंगिग उत्पीड़न, यौन दुर्व्यवहार, छेड़छाड़, जमीन जायदाद व संपति का अधिकार, महिला पुरूष के समान मजदूरी, मातृत्व लाभ, लिंग जांच व भ्रूण हत्या रोकथाम, बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम, बाल मजदूरी, बाल अधिकार, एफआईआर लिखवाने और जमानत मिलने की प्रकिया, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के प्रति अत्यचार और पुननिर्वास जैसे मामलों मे निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता ले सकते हैं।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u