मोतिहारी।
सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल बनकट, मोतिहारी में मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण का दिए जा रहे प्रशिक्षण के आज दूसरे दिन पोलिंग पार्टी के अनुसार कुल 4176 मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। आज प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिलाधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण कर दिए जा रहे प्रशिक्षण की बारीकियां को देखा गया। जिलाधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों से evm एवं vvpat की जानकारी के बारे में पूछताछ की गई। प्रशिक्षण स्थल पर प्रतिनियुक्त मुख्य प्रशिक्षकों को अच्छे से प्रशिक्षण दिलाने एवं सभी कमरों में लगातार भ्रमण कर दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी लेने की बात कही गई। डीएम ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों से भी जरूरी चीजों की पूछताछ की जाए ताकि पता चल सके कि उन्हें सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि कहीं कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
प्रशिक्षण केंद्र पर मतदान कर्मियों से वैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग करने की व्यवस्था कराई गई है। यहां पर जिला के सभी विधान सभाओं के लिए अलग-अलग सुविधा केंद्र (फैसिलिटेशन सेंटर) बनाया गया है।
आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के द्वारा फैसिलिटेशन सेंटर भी का भ्रमण किया गया और बैलट पेपर से किए जा रहे मतदान की पूरी जानकारी प्राप्त की गई एवं प्रशिक्षण केंद्र पर प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री राजेश्वरी पांडे, जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण एवं मुख्य प्रशिक्षक उपस्थित थे।