Explore

Search

December 27, 2024 5:27 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक

स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक

जिलाधिकारी  सौरभ जोरवाल के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता  मुकेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर बैठक संपन्न हुई जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता राय, उप मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सचिव गांधी संग्रहालय, संस्कृति कर्मी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मोतिहारी स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा जहां सुबह के 9:00 बजे माननीय प्रभारी मंत्री के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके लिए माननीय प्रभारी मंत्री-सह- शिक्षा मंत्री बिहार सरकार को ससमय अनुरोध पत्र भेजने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा को दिया गया।गांधी मैदान स्थित गांधी उद्यान में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सुबह 8:00 बजे एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सुबह 8:05 बजे माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया। गांधी मैदान,गांधी उद्यान, समाहरणालय परिसर सहित सभी प्रमुख पथों की साफ सफाई का निर्देश नगर निगम मोतिहारी को दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया इसके लिए नगर निगम मोतिहारी को इन प्रतिमाओं एवं प्रतिमा स्थल की साफ सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए एक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने एवं माल्यार्पण के लिए स्थानीय समितियां/ नागरिकों से वार्ता कर समय निर्धारित कर माल्यार्पण में भाग लेने का निर्देश दिया गया। गांधी जी से जुड़े स्थलों पर भी समारोह पूर्वक झंडोत्तोलन करने का निर्णय आज की बैठक में लिया गया। अपर समाहर्ता ने कहा कि इसके लिए पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में मंच निर्माण, रंग रोगन एवं बैरिकेडिंग कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल मोतिहारी को दिया गया।स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइव प्रदर्शन सोशल मीडिया,फेसबुक, वेव कास्ट के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया ताकि लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह का दृश्यावलोकन कर सकें।समारोह में आमंत्रित गणमान्य एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के बैठने के लिए वाटरप्रूफ टेंट पंडाल एवं आवश्यक मात्रा में कुर्सियों की व्यवस्था के लिए जिला नजारत शाखा को निर्देश दिया गया।अपर समाहर्ता ने कहा कि प्रेस प्रतिनिधियों, महिलाओं, महत्वपूर्ण व्यक्तियों एवं आमंत्रित अतिथियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था कराई जाएगी।
इस अवसर पर जिला के स्वतंत्रता सेनानियों को महात्मा गांधी से संबंधित मोमेंट, शॉल एवं पुष्प गूछ से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2024 को गांधी मैदान मोतिहारी में दिन में 1:00 से फैंसी खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर निर्णय किया गया और इसकी जिम्मेवारी जिला खेल पदाधिकारी को दी गई। इस अवसर पर मोतीहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में सांस्कृतिक संध्या के आयोजन का निर्णय लिया गया और उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में सांस्कृतिक आयोजन समिति एवं चयन समिति गठित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूह नृत्य,समूह गान, एकल गायन, एकल नृत्य, थीम आधारित नृत्य आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता से संबंधित लघु नाटिका एवं महात्मा गांधी के दर्शन पर आधारित गायन का आयोजन किया जा सकता है।जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित कराएंगे। एक विद्यालय के अधिकतम दो कार्यक्रम ही सम्मिलित किए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में मोमेंटो दिया जाएगा एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला के महादलित टोलों में टोले के बुजुर्ग महादलित व्यक्ति अथवा महिला से झंडोत्तोलन कराया जाएगा।इस अवसर पर प्रत्येक महादलित टोले में एक सरकारी पदाधिकारी उपस्थित होकर लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देंगे।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u