सरकारी शिक्षक मुन्ना कुमार को मिला “विवेकानंद शिक्षा सम्मान – 2025,सरकारी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर हुआ चयन
मोतिहारी।
उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेपुर में कंप्यूटर शिक्षक के रूप में कार्यरत मुन्ना कुमार अपने शैक्षणिक रचनात्मक प्रयोग के लिए चर्चा में है। रचनात्मक प्रयोग से सरकारी शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन हुए जिससे निर्धन के बच्चे भी गुणवतापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे है। मुन्ना कुमार के अथक प्रयास से बच्चे खेल – कूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता और विज्ञान मेला में जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चयनित हो जा चुके है। प्रसिद्ध मोटिवेशनल वक्ता व् लेखक डॉ अभिषेक श्रीवास्तव के संयोजन में सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुन्ना कुमार के साथ कई जिलों के शिक्षकों को विवेकानंद शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व डीजीपी श्री अभ्यादनंद उपस्थित रहे।
सम्मान मिलने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक जटा शंकर प्रसाद के साथ अन्य शिक्षकगण, ख्वाब के अध्यक्ष अमित कुशवाहा के टीम के सभी सदस्यों ने बधाई दिए। स्कूल के छात्रों में हर्ष का माहौल है।