Explore

Search

October 12, 2024 2:27 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

Holi Special Trains: होली में गुजरात से बिहार जाने वाली इन ट्रेनों की बुकिंग आज से शुरू, जानें ट्रेनों की टाइमिंग

ट्रेन कब चलेगी और कब पहुंचेगी, रेलवे ने इसकी जानकारी भी दी है।- India TV Paisa

Photo:FILE ट्रेन कब चलेगी और कब पहुंचेगी, रेलवे ने इसकी जानकारी भी दी है।

त्योहार में भारी भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने मंगलवार से गुजरात से बिहार जाने वाली दो ट्रेनों की बुकिंग आज से शुरू करने का ऐलान कर दिया है। अहमदाबाद और दानापुर के बीच एक ट्रेन चलेगी, जबकि दूसरी सूरत और बरौनी के बीच चलेगी। अगर आप भी अपने घर या परिजनों से मिलने होली में जाने की सोच रहे हैं तो इन दो ट्रेनों में आज से टिकट रिजर्वेशन करा सकते हैं। पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेंनों की टाइमिंग भी जारी कर दी है। इन ट्रेनों के अलावा भी पश्चिम रेलवे विशेष किराए पर अलग-अलग स्थानों के लिए 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेन भी चला रहा है।  

अहमदाबाद और दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे अहमदाबाद और दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। ट्रेन नं. 09403 अहमदाबाद से 24 मार्च, 2024, रविवार को 07.20 बजे प्रस्थान करेगी और 25 मार्च, 2024, सोमवार को 19.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09404 दानापुर से 25 मार्च, 2024, सोमवार को 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और 27 मार्च, 2024, बुधवार को 10.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी आज होगी रवाना

पश्चिम रेलवे होली स्पेशल उधना-आरा-वलसाड अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल चलाएगी। ट्रेन नंबर 09093 उधना से 19 मार्च, 2024, मंगलवार को 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और 21 मार्च, 2024, गुरुवार को 01.30 बजे आरा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09094 आरा से 21 मार्च, 2024, गुरुवार को 03.30 बजे प्रस्थान करेगी और 22 मार्च, 2024, शुक्रवार को 07.15 बजे वलसाड पहुंचेगी।

सूरत और बरौनी के बीच होली स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे सूरत और बरौनी के बीच होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। ट्रेन नंबर 09053 सूरत से 23 मार्च, 2024, शनिवार को 08.05 बजे प्रस्थान करेगी और 24 मार्च, 2024, रविवार को 17.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09054 बरौनी से 24 मार्च, 2024, रविवार को 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और 26 मार्च, 2024, मंगलवार को 05.45 बजे सूरत पहुंचेगी।

ट्रेनों की बुकिंग हुई आज से शुरू

ट्रेन संख्या 09403 और ट्रेन संख्या 09053 की बुकिंग मंगलवार यानी 19 मार्च, 2024 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो गई है। आप आज से इन दोनों ट्रेनों के लिए अपना टिकट करा सकते हैं।

Latest Business News

Source link

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u