Explore

Search

October 7, 2025 12:48 pm

IAS Coaching

संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की तृतीय त्रैमास की बैठक आयोजित

मोतिहारी।

जिला परिवहन शाखा के सौजन्य से संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की तृतीय त्रैमास की बैठक आज पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में संपन्न हुई जिसमें विधायक मधुबन राणा रणधीर सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी,सिविल सर्जन पथ निर्माण विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूर्व की बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन दिखाया गया एवं आज की बैठक की एजेंडा बताई गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की सामयिक समीक्षा, सड़क सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी, दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान एवं अध्ययन तथा सड़क सुरक्षा मानकों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना है।

जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया पिछले वर्ष 2024 में जनवरी से लेकर माह जुलाई तक जिला में कुल 283 दुर्घटनाएं हुई थी जबकि इस वर्ष 2025 में माह जुलाई तक 335 दुर्घटनाएं प्रतिवेदन है इन दुर्घटनाओं में 275 की मृत्यु हुई है तथा 137 घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि कुल दुर्घटनाओं का 82 प्रतिशत मृत्यु हुई है अर्थात अधिकांश दुर्घटनाएं घातक प्रकार की हुई है। घातक प्रकार की दुर्घटनाओं में गोल्डन और में चिकित्सा सुविधा मिलना अत्यंत ही आवश्यक है। इसके लिए गुड सेमेरिटन की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है।

परिवहन विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रतिवेदन में सर्वाधिक दुर्घटना चकिया में 21, पिपरा में 20, पिपरा कोठी में 17 और मुफस्सिल में 16 दुर्घटना प्रतिविदित है। उन्होंने बताया कि बंजरिया प्रखंड अंतर्गत शंकर ढाबा के निकट,चकिया प्रखंड अंतर्गत बनरझूला चौक एवं सीतल पुर चौक, छतौनी के पास मठिया पेट्रोल पंप एवं बरियारपुर बाईपास दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के रूप में चिह्नित किए गए हैं।

सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में ओवर स्पीडिंग, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग नहीं करना, पैदल यात्रियों द्वारा अचानक सड़क क्रॉस करना, गलत दिशा में वाहन चलाना, यातायात के नियमों की अनदेखी करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना, खतरनाक ढंग से वाहन चलाना जैसे कार्य को चिन्हित किया गया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों को चिन्हित कर शमन के साथ-साथ चालक अनुज्ञप्ति निलंबन की कार्रवाई की जा रही है, सुरक्षा उपकरणों के उपयोग सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई की जा रही है, नाबालिक वाहन चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है, मुख्य सड़क से जोड़ने वाले जंक्शन पर गति नियंत्रित करने के लिए आवश्यक संरचना का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है, विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। दुर्घटना प्रवण स्थलों की पहचान एवं कारणों के निवारण हेतु अनुशंसा एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करवाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि गुड सेमेरिटन की पहचान कर उन्हें विभाग के द्वारा समय समय पर सम्मानित किया जाता है। बैठक में उपस्थित माननीय विधायक श्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि हाई स्कूल और कॉलेज के लेवल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराई जाए। इस तरह के कार्यक्रमो में अभिभावकों को भी बुलाया जाए। बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के कोई भी व्यक्ति गाड़ी नहीं चलाएं, उन्होंने कहा कि सरकार गांव गरीब और पिछड़े इलाकों पर विशेष ध्यान दे रही है इसको लेकर इन क्षेत्रों में प्रशिक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर ट्रैफिक वॉल्यूम बढ़ा है, सड़के अच्छी हैं,इसलिए जगह-जगह सिग्नल और साइनेज लगाया जाए और इसकी जानकारी लोगों को दी जाए। उन्होंने अपील की कि वाहन चलाते समय लोग मोबाइल का प्रयोग नहीं करें।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u