मोतिहारी।
मोतिहारी स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा आन्तरिक संसाधन के माध्यम से राजस्व की वसूली एवं नीलाम पत्र वादों के मामलों में की जा रही वसूली की समीक्षा आज दिनांक 13.02.2025 को किया गया।
समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध नगर निगम मोतिहारी के द्वारा-56.75 प्रतिशत, वाणिज्यकर मोतिहारी के द्वारा 77.22 प्रतिशत, वाणिज्यकर रक्सौल के द्वारा 70.78 प्रतिशत, जिला परिवहन कार्यालय मोतिहारी के द्वारा 83.71 प्रतिशत, जिला सहकारिता कार्यालय के द्वारा 41.92 प्रतिशत, जिला मत्स्य कार्यालय मोतिहारी के द्वारा 34.36 प्रतिशत्त, वन विभाग, मोतिहारी के द्वारा 59.23 प्रतिशत, भूमि विकास बैंक, मोतिहारी के द्वारा 70.53 प्रतिशत, जिला अवर निबंधक, मोतिहारी के द्वारा 83.25 प्रतिशत, अवर निबंधक, ढाका के द्वारा 95. 57 प्रतिशत, अवर निबंधक, चकिया के द्वारा 85.07 प्रतिशत, अवर निबंधक, पकड़ीदयालय के द्वारा 90.87 प्रतिशत, अवर निबंधक, छौड़ादानों के द्वारा 104.24 प्रतिशत, अवर निबंधक, रक्सौल के द्वारा 73.05 प्रतिशत, अवर निबंधक, अरेराज के द्वारा 83.32 प्रतिशत, जिला परिषद मोतिहारी के द्वारा 40. 97 प्रतिशत, नगर परिषद, रक्सौल के द्वारा 53.65 प्रतिशत, नगर परिषद चकिया के द्वारा 99.97 प्रतिशत, नगर परिषद ढाका के द्वारा 95.93 प्रतिशत, नगर पंचायत अरेराज के द्वारा 72.18 प्रतिशत, नगर पंचायत केसरिया के द्वारा 98.55 प्रतिशत, नगर पंचायत पकड़ीदयाल के द्वारा 58.86 प्रतिशत, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मोतिहारी के द्वारा 72.87 प्रतिशत, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रक्सौल के द्वारा 75. 35 प्रतिशत, एवं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चकिया के द्वारा 88.58 प्रतिशत की राजस्व संग्रहण पाया गया।
नीलाम पत्र के मामले में जिला स्तरीय पदाधिकारियों से समीक्षा के दौरान नीलाम पत्र पदाधिकारियों को नियमित रूप से सप्ताह में तीन कोर्ट करने का निदेश दिया गया। नीलाम पत्र वादों में सबसे अधिक राशि वाले वादों में 20 वादों को चिन्हित करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी नीलाम पत्र वादों को डिजिटाइजेशन कराने का निदेश दिया गया। प्रभारी पदाधिकारी नीलाम पत्र पूर्वी चम्पारण को नीलाम पत्र वादों से संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण कराने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ श्री मुकेश कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, पूर्वी चम्पारण, श्री गणेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, निदेशक, डी० आर० डी० ए०. भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
