Explore

Search

September 12, 2024 7:16 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

एक महिला मुखिया को सम्मानित करने के लिए पीएमओ से आया बुलावा, पीएम करेंगे सम्मानित

मोतिहारी जिले की एक महिला मुखिया को सम्मानित करने के लिए पीएमओ की ओर से स्वतंत्रता दिवस परेड का निमंत्रण आया है. इस दिन पीएम मोदी उनको सम्मानित भी करने वाले हैं. ज्ञात हो कि महुअवा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी को पंचायत के विकास के साथ बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जाना है. इसके लिए पीएमओ की ओर से उनको दिल्ली बुलाया गया है. मुखिया को सम्मानित किए जाने की खबर से छौड़ादानो प्रखंड के महुअवा पंचायत समेत जिलावासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस खबर से मुखिया सुनीता देवी भी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुलाया है और वह मुझे सम्मानित करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि ये क्षण पंचायत समेत जिलावासियों के लिये खुशी के साथ प्रेरणा का क्षण होगा.

मुखिया ने कहा कि इस तरह से जब अच्छे कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री किसी को सम्मानित करते हैं तो उसका हौंसला और बढ़ता है. उन्होंने कहा कि इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है और उनकी भी विकास कार्यो में दिलचस्पी बढ़ती है. मुखिया सुनीता देवी ने बताया पंचायत क्षेत्र में शिक्षा के लिए काफी काम किया है. मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के साथ हाई स्कूल की बाउंड्री करवाई है. इसके अलावा वह प्रधानाध्यापक के साथ-साथ अभिभावकों के भी संपर्क में रहती हैं. स्कूल में किसी तरह की समस्या होने पर उसे तत्काल दूर करने का प्रयास करती हैं. भारत-नेपाल सीमा का बॉडर होने के कारण नेपाल से आने वाली मुख्य सड़क पर गेट बनवाया और उसपर अखंड भारत का निर्माण प्रतीक चिन्ह अशोक स्तम्भ लगावाया है.

इसको लेकर गांव के लोग काफी खुश हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह हमारे महुअवा पंचायत के लिए खुशी का क्षण होगा. हम लोग अपनी मुखिया को सम्मानित होते हुए टीवी पर देखेंगे.

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u