पूर्वी चंपारण।
हरसिद्धि विधानसभा सीट से जन सुराज ने अवधेश राम को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। उनके नाम की घोषणा कल 9 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह के द्वारा की गई।
टिकट की औपचारिक घोषणा के बाद अवधेश राम ने आज शुक्रवार को हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के तुरकौलिया प्रखंड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वे जन सुराज के सिद्धांतों और प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।
अवधेश राम ने कहा कि जन सुराज सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि लोगों की आवाज़ और व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन है। हम हर घर तक जन सुराज के मुद्दे, विचार और संकल्प लेकर जाएंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और भ्रष्टाचारमुक्त शासन हमारे प्रमुख एजेंडे रहेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राधेश्याम यादव, महासचिव पप्पू मिश्रा, विधानसभा प्रभारी पप्पू सिंह समेत जन सुराज के कई स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे जिन्होंने अवधेश राम को बधाई दी और हरसिद्धि में पार्टी को मज़बूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।



Total Users : 10954
Views Last 30 days : 748
Views This Month : 459