Explore

Search

February 14, 2025 1:12 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

मिशन शक्ति योजना के बेहतर संचालन हेतु जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई

मिशन शक्ति योजना के बेहतर संचालन हेतु जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई

मोतिहारी।

जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित मिशन शक्ति योजना के बेहतर संचालन हेतु जिला संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा मिशन शक्ति योजना अंतर्गत संचालित वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन और मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना योजना की समीक्षा की गयी। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा सभी निर्धारित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गयाँ जिसमें सामाजिक पुनर्वास कोष,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर भवन, शक्ति सदन, सखी निवास और DHEW, पालना घर शामिल है।

जिले में वन स्टॉप सेंटरऔर जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वींमेन का संचालन किया जा रहा है‌ जिसमें पीड़ित महिलाओं को हर तरह से सशक्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं को उन महिलाओं तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है। मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत जिले में दो पालना घर का संचालन किया जा रहा है। एक पालनाघर समाहरणालय परिसर में संचालित किया जा रहा है और दूसरा पालनाघर के पुलिस लाइन में संचालित है। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन अंतर्गत संचालित पालनाघर में क्रेच वर्कर एवं क्रेच सहायक का अविलंब नियोजन करने हेतु निदेशित किया गया।

वन स्टॉप सेंटर और जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वींमेन योजना में एकल पद पर नियोजन किया गया है एवं रोस्टर प्रभावित पद यथा केस वर्कर एवं जेंडर विशेषज्ञ हेतु रोस्टर पर आयुक्त महोदय से क्लियर करा लिया गया एवं चयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पद हेतु रिजल्ट प्रकाशन करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सामाजिक पुनर्वास कोष योजना में सभी महिला थाना से समन्वय स्थापित कर लाभुकों को लाभ देने की बात कही गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा शक्ति सदन एवं सखी निवास के संचालन के लिए भवन हेतु आम सूचना जिले के वेबसाइट पर प्रकाशित करने हेतु निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा निदेश दिया गया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन अविलंब कराना सुनिश्चित किया जाए ।

 

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u