मोतिहारी।
मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने सुगौली थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों की स्थिति, केस डायरी और लंबित मामलों की गहन समीक्षा की। एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत रखने के लिए लंबित केसों का शीघ्र निष्पादन जरूरी है। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया। उन्होंने निर्देश दिया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जाए। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो। क्षेत्र में नियमित गश्ती हो, ताकि आम लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। एसपी ने अवैध शराब कारोबार में शामिल लोगों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक कार्य किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होंगे। अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया कि केस डायरी समय पर लिखें। घटनास्थल पर जाकर गहन जांच करें और सही जानकारी जुटाएं।
एसपी ने कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। पीने के पानी की उचित व्यवस्था हो। ड्यूटी पर तैनात ओडी अफसर या थानेदार खुद फरियादियों से मिलें। कोई भी फरियादी दलाल, बिचौलिए या चकीदार से संपर्क न करे। फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी जाएं और त्वरित समाधान हो। इस दौरान पुलिस निरीक्षक अशोक पांडेय, थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज आदि मौजूद थे।




Total Users : 10954
Views Last 30 days : 748
Views This Month : 459