मोतिहारी।
विधानसभा चुनाव को लेकर सुगौली में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां अंतिम दौर में है। विधानसभा क्षेत्र के सुगौली और रामगढवा प्रखंड के सभी बुथों पर शांतिपूर्ण निष्पक्ष और निर्भीक मतदान कराने की व्यवस्था कराई जा रही है। इसको लेकर निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य पदाधिकारी सैकड़ों कर्मियों के साथ जुटे हुए हैं। सुगौली डिस्पैच सेंटर नगर के नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सदर एसडीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी स्वेता भारती ने तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ईवीएम कमिश्निंग का काम अंतिम दौर में है। उन्होंने बताया कि ईवीएम को तकनीकी रूप से जांच – पड़ताल कर पुरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए बीस टेबल लगाए गए है। जिसपर कर्मी तेजी से काम कर रहे है। जो कल तक पुरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों प्रखंड में कुल चार सौ से अधिक बुथों के लिए व्यवस्था की जा रही है। बुथों की तैयारी को लेकर उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टी और मतदाताओं के लिए पहुंच पथ, बिजली, पानी, रैम्प और ठहरने के लिए व्यवस्था की जा रही है। इसको लेकर सभी बुथों पर सेक्टर पदाधिकारी सभी बुथों पर जाकर व्यवस्था को पुरा कर रहे है।
डिस्पैच सेंटर पर बारीश के लगे पानी को निकलवा दिया गया है। रास्ते और खाली जगहों पर मिट्टी डालकर मोटरेबल बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य में सुगौली वीडीओ नूतन किरण, सीओ कुंदन कुमार, रामगढवा बीडीओं और सीओं और दोनों प्रखंडों के बीपीआरओ, बीएलओ सहित अन्य कर्मी लगे हुए हैं।




Total Users : 10954
Views Last 30 days : 747
Views This Month : 458