Explore

Search

October 12, 2024 2:05 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

संभावित बाढ़ की खतरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा फ्लैश फ्लड की चेतावनी/ पूर्वानुमान एवं नेपाल क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के आलोक में जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश के आलोक में सभी संबंधित अधिकारी /अभियंता कल शुक्रवार की रात्रि से ही (बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल/सिकरहना तटबंध प्रमंडल/जल निसरण प्रमंडल ) के तटबंधों की लगातार निगरानी कर रहे हैं एवं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ज्ञातव्य हो कि वाल्मीकि नगर बैराज बेसीन के इलाकों में भारी बारिश होने से जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।। जिला प्रशासन द्वारा जिले के संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो के आसपास बसे निवासियों को सचेत किया जा रहा है।

पूर्वी चंपारण जिले में प्रतिनियुक्ति एनडीआरएफ की पूरी टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रहे है।एडीएम आपदा श्री राजेश्वरी पांडेय सहित कई वरीय अधिकारी क्षेत्र में पहुँचकर स्थानीय अधिकारियों से मिलकर स्थिति की जायजा ले रहे है।

किसी भी आपदा स्थिति में एडीएम आपदा के मोबाइल 99736 46094 जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर /मोबाईल नम्बर 06252-242418/ 9199972558 या आपदा प्रबंधन के हेल्पलाइन नंबर: 0612-2294204 व टोल फ्री नंबर 1070 पर तत्काल संपर्क करें।
——————————————————————-
आपदा नही होगी भारी,यदि पूरी है तैयारी। सजग रहे,सतर्क रहें परंतु किसी भी प्रकार के अपवाहों पर ध्यान नही दे। किसी भी प्रकार की सहायता या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर /मोबाईल नम्बर 06252-242418/ 9199972558 पर संपर्क करे। ।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u