परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूकता के लिए मनाया जाता है विश्व गर्भनिरोध दिवस, सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल में किया विश्व गर्भनिरोध दिवस का उद्घाटन
मोतिहारी।
परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व गर्भनिरोध दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आयोजित किया गया है।वहीं मोतिहारी के सदर अस्पताल परिसर में जिले के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिँह, डीएस डॉ विजय कुमार वर्मा एवं स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल दुबे ने संयुक्त रूप से विश्व गर्भनिरोध दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।मौके पर सीएस ने कहा की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य से जिले की बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण, वहीं उन्होंने कहा की युवाओं को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना जरुरी है। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय- समय पर स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से जागरूकता निकाली जाती है, स्थायी व अस्थायी साधनों के उपयोग की जानकारी दी जाती है।सिविल सर्जन ने बताया की विश्व गर्भनिरोध दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर सहयोगी संस्था के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य गर्भनिरोधक के उपयोग से होनेवाले लाभ को आमजन तक पहुंचाने एवं यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य विषय पर जानकारी और जागरूकता फैलाना है। परिवार नियोजन हेतु उपलब्ध विभिन्न गर्भनिरोधक उपायों से आमजन में जागरूकता फैलाना, गर्भनिरोधक के बास्केट ऑफ़ चॉइस से आमजन को जागरूक कराना तथा गर्भनिरोधक को अपनाने से होनेवाले लाभ से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कराया जाना है।
डीसीएम नन्दन झा ने बताया की विश्व गर्भनिरोधक दिवस के अवसर सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ परिवार नियोजन सामग्रीयों कंडोम,माला, छाया, गर्भनिरोधक दवाओं, का वितरण किया गया। सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज के सहयोग से अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लक्ष्मीपुर और ढेकहां, मोतिहारी में परिवार नियोजन पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता बैठक और रैली का आयोजन किया गया।विश्व गर्भनिरोधक दिवस 2024 के थीम परिवार नियोजन “सभी लिए एक विकल्प” के आधार पर समुदाय के लोगो को जागरूक किया गया।
कार्यक्रमों में मुखिया और पंचायत समिति सदस्य के द्वारा बताया गया की अवांछित गर्भधारण को रोका जा सकता है, सुरक्षित यौन संबंध के बारे में लोगों को जानकारी देना, इसके साथ ही कम उम्र में होने वाली शादी के नुकसानों के बारे में गांव-गांव के लोगों को बताना है, विश्व गर्भनिरोधक दिवस का एक अहम लक्ष्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की दिशा में जागरुकता पैदा करना है।