Explore

Search

November 18, 2025 10:08 am

IAS Coaching

सीटींग विधायक सह महागठबंधन प्रत्याशी व बागी प्रत्याशी सहित पांच का नामांकन रद,सुगौली के राजनीति में भूचाल

मोतिहारी।

सुगौली की सियासत काफी रोमांचक स्थिति में आ गया है। प्रत्याशी चयन व टिकट बंटवारा से लेकर नामांकन काफी दिलचस्प रहा। चुनाव से पूर्व हीं राजनीति घटना क्रम में दर परत दर नया मोड़ आते रहा। नये राजनीति घटनाक्रम के तहत नामांकन के स्कूटनी के बाद बड़ी खबर सामने आई है। जहां महागठबंधन प्रत्याशी शशिभूषण सिंह और बागी प्रत्याशी ओमप्रकाश सहनी दोनों का नामांकन रद्द हो गया है। जिससे सुगौली के राजनीति में भूचाल आ गया है।

यहां बता दें कि सुगौली के राजद के सीटिंग विधायक शशिभूषण सिंह को को महागठबंधन के घटक दल वीआईपी से टिकट मिला था। जिनका नामांकन रद्द होने के साथ हीं चुनाव लडने का रास्ता बंद हो गया। जिससे उनके समर्थको में गम का माहौल है।

महागठबंधन के प्रत्याशी व बागी प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने की सूचना पर लोगों का दिलचस्पी और बढ़ गया। बताया जाता है कि रजिस्टर्ड अनरिकोनाइज पार्टी के उम्मीदवार को दस प्रस्तावक की जरूरत होती है। जबकि सुगौली से वीआईपी के उम्मीदवार शशिभूषण सिंह के नामंकन में एक ही प्रस्तावक थे। जिस कारण आज स्कूटनिंग के दौरान उनका नामंकन रद्द हो गया है। वहीं बागी उम्मीदवार ओमप्रकाश चौधरी का भी नामांकन रद्द हुआ है। कारण अधूरा एफिडेविट को बताया गया है। इन दोनों के अलावें तीन अन्य प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u