Explore

Search

January 7, 2025 1:34 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत विभिन्न अवयवों में प्राप्त आवेदन का अनुमोदन हेतु बैठक

मोतिहारी।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत विभिन्न अवयवों में प्राप्त आवेदन का अनुमोदन हेतु आज  जिला स्तरीय समिति (DLC) का बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। जिसमें प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी जिला का आवंटित लक्ष्य को पूर्ण कराने हेतु प्राप्त आवेदन के सभी आवश्यक पूर्ण आहर्त्ता के उपरान्त जिला स्तरीय समिति में अनुमोदन हेतु रखा गया।
जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना अंतर्गत सामन्य वर्ग के लाभुको को 40 प्रतिशत और महिला एवं अनुसूचित जाति में 60 प्रतिशत का अनुदान भुगतान का प्रावधान है।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत विभिन्न अवयवो में प्राप्त लक्ष्य की विवरणी :-
(1) नया तालाब निर्माण एवं उन्नत इनपुट योजना में प्राप्त कुल लक्ष्य 25.90 हे० (सामान्य वर्ग 20.00 हे०, महिला 4.90 एवं अनुसूचित जाति 1.00) जिसके विरूद्ध 12. 41 हे0 का कार्य पूर्ण हो चुका है आज के DLC के बैठक में 67 आवेदन को रखा गया अनुमोदनो उपरान्त कार्यादेश निर्गत किया जा रहा है।

(2) रियरिंग तालाब निर्माण में प्राप्त कुल लक्ष्य 15.71 हे0 (सामान्य 8.56, महिला 5. 15 एवं अनुसूचित जाति 2.00) जिसके विरूद्ध 2.63 हे0 का कार्य पूर्ण हो चुका है आज के DLC के बैठक में 27 आवेदन को रखा गया अनुमोदनो उपरान्त कार्यादेश निर्गत किया जा रहा है।

(3) बायोफ्लॉक तालाब निर्माण योजना में प्राप्त कुल लक्ष्य 12 यूनिट (सामान्य वर्ग 9 एवं महिला 3) जिसके विरूद्ध 02 का कार्य पूर्ण हो चुका है आज के DLC के बैठक में 10 आवेदन को रखा गया अनुमोदनो उपरान्त कार्यादेश निर्गत किया जा रहा है।

(4) आद्रभूमि में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन (प्रति हे0 1000 अंगुलिकाऐं 3 रूपये प्रति अंगुलिका के दर से) में प्राप्त कुल लक्ष्य 218.00 हे० जिसके विरूद्ध 51.00 हे0 का कार्यादेश निर्गत है निर्गत कार्यादेश के विरूद्ध 20.00 हे0 कार्य पूर्ण हो चुका है आज के DLC के बैठक में 15 आवेदन को रखा गया अनुमोदनो उपरान्त कार्यादेश निर्गत किया जा रहा है।

(5) लघु अलंकारी मछलियों का सर्वद्धन इकाई में प्राप्त कुल लक्ष्य 4 अद्द (सामान्य 1. महिला 2 एवं अनुसूचित जाति 1) जिसके विरूद्ध 3 अद्द का कार्यादेश निर्गत है निर्गत कार्यादेश के विरूद्ध 1 कार्य पूर्ण हो चुका है आज के DLC के बैठक में 5 आवेदन को रखा गया अनुमोदनो उपरान्त कार्यादेश निर्गत किया जा रहा है।

(6) जिन्दा मछली बिक्री केन्द्र में प्राप्त कुल लक्ष्य 1 अद्द (सामान्य वर्ग 1) का लक्ष्य प्राप्त है प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 1 का कार्यादेश निर्गत है निर्गत कार्यादेश के विरूद्ध 60 प्रतिशत कार्यपूर्ण हो चुका है प्रथम किस्त भुगतान किया जा चुका है।

(7) लघु फिश फीड मिल (2 टन) में प्राप्त कुल लक्ष्य 5 अद्द (सामान्य वर्ग 4 एवं अनुसूचिज जाति 1) प्राप्त है जिसके विरूद्ध 5 अद्द का कार्यादेश निर्गत है निर्गत कार्यादेश के विरूद्ध 2 कार्य पूर्ण हो चुका है। 01 का कार्य प्रारंभ है।

(8) वृहद फीड मिल (20 टन) में प्राप्त कुल लक्ष्य 1 अद्द (सामान्य वर्ग 1) प्राप्त है जिसके विरूद्ध 1 अद्द का कार्यादेश निर्गत है।(9) सूक्ष्म बायोफ्लॉक का अधिष्ठापन 7 टैंक में प्राप्त कुल लक्ष्य 10 अद्द (सामान्य वर्ग 7. महिला 3) प्राप्त है जिसके विरुद्ध 10 अद्द का कार्यादेश निर्गत है निर्गत कार्यादेश के विरूद्ध 6 कार्य प्रगति पर है जिसमें से 03 का प्रथम किस्त भुगतान किया जा चुका है आज के प्र के बैठक में 8 आवेदन को रखा गया अनुमोदनो उपरान्त कार्यादेश निर्गत किया जा रहा है।

(10) साईकिल-सह-आईसबॉक्स में प्राप्त कुल लक्ष्य 21 अद्द का प्राप्त है प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 100 प्रतिशत किया जा चुका है।

(11) मोटरसाईकिल-सह-आईसबॉक्स में प्राप्त कुल लक्ष्य 19 अद्द का प्राप्त है प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 100 प्रतिशत किया जा चुका है।

(12) तीन पहिया वाहन/ई-रिक्सा आईस बॉक्स सहित में प्राप्त लक्ष्य 4 अद्द का प्राप्त है प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 3 का कार्यपूर्ण किया जा चुका है। आज के DLC के बैठक में 10 आवेदन को रखा गया अनुमोदनो उपरान्त कार्यादेश निर्गत किया जा रहा है।

(13) फिश किऑस्क का निर्माण (एक्कोरियम एवं अलंकारी मछली सहित) में प्राप्त

कुल लक्ष्य 02 लक्ष्य प्राप्त है प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 02 का कार्यादेश निर्गत किया जा चुका है दोनो का कार्य प्रगति पर है 01 लाभुक को प्रथम किस्त भुगतान किया जा चुका हैं।

(14) मध्यम आकार का अलंकारी मछलियों का संवर्द्धन इकाई में प्राप्त कुल लक्ष्य 1 लक्ष्य प्राप्त है प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध कार्यादेश निर्गत किया जा चुका है कार्य प्रगति पर है।

(15) रिक्रिएशनल मात्स्यिकी का प्रमोशन में कुल लक्ष्य 1 अदद का प्राप्त है प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध कार्यादेश निर्गत है निर्गत कार्यादेश के विरूद्ध कार्यपूर्ण कर लिया गया है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u