Explore

Search

January 8, 2025 12:52 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का आमरण अनशन दुसरे दिन जारी

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का आमरण अनशन कड़ाके की ठंड के बीच दूसरे दिन भी जारी, BPSC अभ्यर्थियों का मिल रहा समर्थन

पटना।

कड़ाके की ठंड के बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का आमरण अनशन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है। गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे प्रशांत किशोर ने बिहार के छात्रों के हित में अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर खुले आसमान के नीचे दिन-रात अनशन जारी रखा है। इस दौरान हजारों छात्र–छात्राएं और जन सुराज के नेता उनके समर्थन में धरने पर बैठे हैं। BPSC अभ्यर्थियों सहित छात्र संगठन सरकार से री-एक्सम की मांग कर रहे हैं। छात्रों में पूरी तरह से जोश देखा जा रहा है और वे खुलकर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

आमरण अनशन के बीच तमाम सारे BPSC अभ्यर्थी और जन सुराज परिवार सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। चारों ओर बस एक ही नारा गूंज रहा है, “जो सरकार री-एग्जाम करवा न सके, वह सरकार निकम्मी है।” BPSC के तमाम अभ्यर्थी और जन सुराज परिवार पूरे जोश के साथ न्याय की लड़ाई में एकजुट होकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रशांत किशोर के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u