मोतिहारी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी। शांतिपूर्ण, स्वच्छ व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर जिले में 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर केंद्राधीक्षक के अलावा सहायक केंद्राधीक्षक, वीक्षक, मास्टर ट्रेनर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा को तनावमुक्त बनाने के उद्देश्य से जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां सिर्फ छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी।
परीक्षार्थियों को दोनों पालियों की परीक्षा के निर्धारित समय से पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश कर जाना होगा। इसके पश्चात केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक दो पालियों में होगी। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में आईएससी के छात्रों के लिए जीव विज्ञान व के छात्रों के लिए दर्शन शास्त्र व दूसरी पाली में आईए व आईकॉम के छात्रों की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ होकर 12:45 बजे तक चलेगी। जबकी दूसरी पाली 1,45 से 5,00 बजे तक संचालित होगी।
शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर परीक्षा 200 गज की दूरी में धारा 144 लागू रहेगा। इसके तहत परीक्षा केंद्र के आसपास ध्वनि विस्तारक या अन्य कोई यंत्र, जिससे ध्यान भटके उसका प्रयोग नहीं होगा। केंद्र के पास पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह खड़ा नहीं होना है। इस अवधि में फोटो स्टेट दुकान व साइबर कैफे को भी बंद रखा जाएगा। इस बार जूता-मोजा पहनकर परीक्षार्थी केंद्र के अंदर जा सकेंगे। बिहार बोर्ड के अनुसार, प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे से शुरू होगी। इसके लिए 9.00 तक प्रवेश मिलेगा। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे शुरू होगी, इसके लिए 1.15 बजे तक प्रवेश मिलेगा।
सुगौली नगर के नंद उच्च विद्यालय सुगौली एवं पं.दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय में इंटर परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। नंद उच्च विद्यालय में 1260 परीक्षार्थी शामिल होंगे और पं.दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर 838 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पंडित दिनदयाल बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर प्रथम दिन प्रथम पाली में 260 परीक्षार्थी और दुसरे पाली में 20 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 27 विक्षक सहित अन्य कर्मी को लगाया गया है। जहां 11 विद्यालयों का सेंटर बनाया गया है। प्रथम पाली में जीव विज्ञान और फिलोसपी और दुसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक शमिमुल हक ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई है। वहीं नंद उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में 361 परीक्षार्थी और द्वितीय पाली में 26 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकिशोर सिंह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
