जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का आमरण अनशन कड़ाके की ठंड के बीच दूसरे दिन भी जारी, BPSC अभ्यर्थियों का मिल रहा समर्थन
पटना।
कड़ाके की ठंड के बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का आमरण अनशन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है। गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे प्रशांत किशोर ने बिहार के छात्रों के हित में अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर खुले आसमान के नीचे दिन-रात अनशन जारी रखा है। इस दौरान हजारों छात्र–छात्राएं और जन सुराज के नेता उनके समर्थन में धरने पर बैठे हैं। BPSC अभ्यर्थियों सहित छात्र संगठन सरकार से री-एक्सम की मांग कर रहे हैं। छात्रों में पूरी तरह से जोश देखा जा रहा है और वे खुलकर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
आमरण अनशन के बीच तमाम सारे BPSC अभ्यर्थी और जन सुराज परिवार सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। चारों ओर बस एक ही नारा गूंज रहा है, “जो सरकार री-एग्जाम करवा न सके, वह सरकार निकम्मी है।” BPSC के तमाम अभ्यर्थी और जन सुराज परिवार पूरे जोश के साथ न्याय की लड़ाई में एकजुट होकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रशांत किशोर के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं।



Total Users : 10956
Views Last 30 days : 751
Views This Month : 462