मोतिहारी।
जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण, सौरभ जोरवाल के द्वारा मोतिहारी स्थित जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने को कोषागार कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों का परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर वरीय कोषाकर पदाधिकारी श्री विजय कुमार सिंह, सहायक कोषागार पदाधिकारी, लेखापाल एवं कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी के द्वारा कोषागार कार्यालय में कार्यरत सीएफएमएस सहायता केंद्र के कक्ष में स्थित लेखा संबंधी कागजों का अवलोकन किया गया एवं उसके विषय में जानकारी प्राप्त की गई। इसके बाद कोषागार के अंदर वाले कक्ष एवं परिसर का निरीक्षण किया गया तथा कोषागार पदाधिकारी के कक्ष में वित्त विभाग की पत्र के आलोक में विपत्र संबंधी एवं अन्य कार्यों की गहन जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान वहां पर प्रशासनिक सेवा के तीन, एक सूचना सेवा के, दो पंचायती राज सेवा के तथा एक चिकित्सा सेवा के नव चयनित पदाधिकारी का प्रशिक्षण कार्य भी चल रहा था, जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कार्य को देखा एवं नव चयनित पदाधिकारी से मिलकर प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की। I
nformation & Public Relations Department, Government of Bihar