टीबी मुक्त पंचायत बनाने पर जोर,यक्षमा मरीजों की हो रही है खोज
– अल्ट्रा पोर्टेबल डिज़ीटल एक्सरे मशीन से 105 की हुई जाँच 26 नए टीबी मरीज मिलें
मोतिहारी।
टीबी मुक्त पंचायत बनाने पर जोर दिया जा रहा है, इस दौरान जिले के प्रखंडो में यक्षमा मरीजों की खोज को लेकर अभियान चलाया जा रहा है ताकि 2030 तक टीबी मुक्त किया जा सकें।चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन ने कहा की तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के सपही पंचायत के पंचायत भवन में वर्ल्ड विज़न इंडिया के सहयोग से मेघा एक्सप्रेस हेल्थ कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें बी.पी, शुगर, लंबाई, वजन और टीबी के संदिग्ध मरीजों की जाँच अल्ट्रा पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीन से किया गया।उन्होंने बताया की अब टीबी रोगियों कों खोजने में काफ़ी असानी हो रहीं है, खांसी, बुखार, कमजोरी के लक्षण वाले लोगों का जाँच कराए जाने पर टीबी रोगियों की कम समय में ही पहचान हो रहीं है जिससे टीबी के संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो रहा है।वहीं ईलाज के दौरान सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में ईलाजरत टीबी मरीजों को दवा एवं 6000 रुपए की निक्ष्य पोषण योजना अंतर्गत सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है।
वर्ल्ड विजन के प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार और रंजन कुमार वर्मा ने बताया कि हेल्थ कैम्प में 105 लोगो की स्क्रीनिंग की गईं, जिसमें से 26 टीबी के संदिग्ध रोगी पाये गये जिनका बलगम संग्रह कर नेट टेस्टिंग हेतु जिला यक्ष्मा केंद्र मोतिहारी भेजा गया, टेस्ट रिपोर्ट आने पर मरीजों को टीबी का मेडिसिन शुरू किया जायेगा। हेल्थ कैम्प का निरक्षण डब्लू जे सी एफ के राज्य प्रवेक्षक गौतम कुमार के द्वारा किया गया।
संचारी रोग पदाधिकारी डॉ संजीव ने बताया की प्रधानमंत्री का लक्ष्य हैं प्रत्येक प्रखंड से दो- दो पंचायत को चयनित कर उसे टीबी फ्री पंचायत बनाना है, इसलिए अब पंचायत में ज्यादातर कैम्प किया जा रहा हैं और एक्टिव केस फाइंडिंग किया जा रहा हैं, जिन रोगियो का टीबी सस्पेक्ट करता हैं उस रोगी का बलगम भी संग्रह कर नेट टेस्टिंग के लिये भेजा जा रहा हैं ताकि उस पंचायत को जल्द से जल्द टीबी फ्री किया जा सके।प्रधानमंत्री का जो लक्ष्य हैं 2030 तक टीबी फ्री इण्डिया बनाने का उसे सफल बनाया जा सके इसको लेकर विर्ल्ड विज़न इंडिया एनटीईपी को पूरा समर्थन कर रही हैं ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
मौके पर वर्ल्ड विज़न इंडिया के जिला पर्यवेक्षक जितेन्द्र कुमार और रंजन कुमार वर्मा, अमित पाठक, रेडियोग्राफर मुकुल कुमार,डॉ शशिरंजन सीएचओ रामजी लाल माली ,एएनएम भूषण भारती,अलका कुमारी व अन्य लोग मौजूद थे।



Total Users : 10939
Views Last 30 days : 745
Views This Month : 439