मोतिहारी।
प्रकाश पर्व दिपावली को लेकर सुगौली में काफी चहल पहल रहा। क्षेत्र के सभी बजारों में पुरे दिन ग्राहकों की भीड़ रही। गांव की भीड़ शहर की ओर सुबह से ही पहुंच दीपावली पयोगी सामग्री की खरीदारी मे जूटे रहे। प्रखंड के छपवा, सुगौली मुख्य बजार में सुबह से शाम तक खरीदारों का भीड़ रहा। जबकि प्रखंड के भटहां, छपरा बहास, करमवा रघुनाथपुर आदि बजार में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। जहां लोगों को सर्बाधिक भीड़ किराना दुकान पर खरीदारी करते दिखे गए। वहीं मिट्टी के सामाग्री दीये, कलश, ढक्कन की बिक्री अत्याधिक मात्रा में हुई। जबकि बजारों में रंग बिरंगे के पटाखों की दुकाने सज गई है।
दीपावली को लेकर महंगाई पर भारी लोगों का उत्साह देखा गया। जहां लोगों ने जमकर खरीदारी किया। रंग बिरंगे पटाखे एवं बल्ब, बिजली के सामान की बिक्री जोरों पर है। जबकि गणेश लक्ष्मी का मूर्ति एवं फोटो भी खुब बिके। लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त लगाती रही। सभी लोग दिपावली की तैयारी में लगे रहे। इसको लेकर घर की साफ सफाई अंतिम चरण में है।
दिपावली के पूर्व संध्या पर बुधवार को क्षेत्र के मुख्य बजारों में काफी रौनक रहा। सुगौली नगर के मुख्य बजार में ग्राहकों की भारी भीड़ देखते हुए ऑटो व चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।