प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश ने मोतिहारी को दी 201 करोड़ की सौगात, जीविका दीदियों से किया संवाद
मोतिहारी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पहले चरण की प्रगति यात्रा के दुसरे दिन तहत मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले का दौरा किया। जिसकी शुरुआत केसरिया प्रखंड के सुंदरापुर गांव से हुई। जहां उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर से केसरिया पहुंचने के बाद सुंदरापुर प्लस टू स्कूल परिसर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नए भवन, स्मार्ट क्लास और जल जीवन हरियाली योजना के तहत बने तालाब का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के खेल मैदान का भी मुआयना किया और बच्चों के साथ संवाद किया।
जिसके बाद सीएम ने जल जीवन हरियाली योजना के तालाब में मछलियां छोड़ी. मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से भी बातचीत की और विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया, जिसमें स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा सहित 14 विभागों के स्टॉल लगे थे।
केसरिया के बाद मुख्यमंत्री सुगौली प्रखंड के सुगांव पहुंचे। जहां उन्होंने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान, सीएम ने पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया और जीविका भवन में दीदियों द्वारा गाए गए गीतों के साथ उनका स्वागत हुआ।
मुख्यमंत्री ने मोतिहारी पहुंचने के बाद धनौती नदी पर प्रस्तावित पुल का शिलान्यास किया और कचहरी चौक पर नवनिर्मित ओवलब्रिज का उद्घाटन किया। इसके बाद, समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ जिला के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में नई योजनाओं की घोषणा की गई और मुख्यमंत्री ने जिले के लिए 201.12 करोड़ रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुल 62 पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया, जिनकी लागत 114.82 करोड़ रुपये थी, और 42 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनकी लागत 86.30 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, गन्ना उद्योग, पथ निर्माण, पर्यटन, जल संसाधन, शिक्षा और मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग द्वारा कई नई योजनाओं की घोषणा की गई।