Explore

Search

January 22, 2025 2:04 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

प्रशांत किशोर ने BPSC छात्रों पर हुए लाठी चार्ज की कड़ी निंदा किया

 

प्रशांत किशोर ने BPSC छात्रों पर हुए लाठी चार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा : लोकतंत्र में किसी भी प्रकार का लाठी चार्ज बेहद दुखद है, लेकिन नीतीश जी की सरकार का एक चरित्र रहा है कि जब भी कोई लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने आता है, तो सरकार लाठीचार्ज को प्राथमिकता देती है*

पटना : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में BPSC छात्रों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने इस घटना को लोकतंत्र के लिए दुखद बताते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही की वजह से ये पूरी घटना हुई हैं ।

प्रशांत किशोर ने अपने बयान में कहा, लोकतंत्र में किसी भी प्रकार का लाठी चार्ज बेहद दुखद है। लेकिन नीतीश जी की सरकार का एक चरित्र रहा है कि जब भी कोई लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने आता है, सरकार लाठीचार्ज को प्राथमिकता देती है। उन्होंने घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक छात्र के इलाज की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा, मुझे बताया गया है कि एक बच्चे को गंभीर चोट लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है। हम अपनी ओर से हर संभव मदद करेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि उसका पैर टूट गया है।

प्रशांत किशोर ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। घटना के संदर्भ में उन्होंने बताया कि विवाद BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर हुआ था। प्रशांत किशोर ने कहा, सरकार की लापरवाही स्पष्ट है। समय रहते इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, जिसके चलते छात्रों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई। अब, जब विवाद हुआ है, तो सरकार कह रही है कि परीक्षा एक ही पेपर से होगी और नॉर्मलाइजेशन की कोई बात नहीं है। यह सरकार की कार्यशैली की विफलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, सरकार को पहले ही स्पष्ट करना चाहिए था कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। यदि यह स्पष्टता होती, तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती। लेकिन सरकार की लापरवाही और संवाद की कमी के कारण यह विवाद हुआ।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u