मोतिहारी।
चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुगौली नगर में भक्ति भावना के साथ खपर पूजा किया गया। पारम्परिक रूप से चली आ रही मां भगवती की खपर पूजा मंदिर के भक्त अनिल कुमार के द्वारा पुरे विधि विधान पूर्वक सम्पन्न हुआ। खपर पूजा को देखते हुए माई स्थान भगवती मन्दिर और ब्रह्मस्थान के पास भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर ब्रह्म पूजा में शामिल हुए। सदियों से चली आ रही इस पूजा के मन्दिर में सम्पन्न किए जाने के बाद भक्तों की भारी भीड़ ब्रह्म स्थान से खप्पर लेकर पुनः माई स्थान मन्दिर ले जाकर रख दिया गया। जहां से हजारों की जत्था जलते खपर को लेकर माई स्थान मन्दिर से थाना चौक से होते हुए पुनः मन्दिर में रख दिया गया। जिसके बाद मां का डोला निकला। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नौवाडीह फुलवारी में रख दिया गया। जहां जाकर क्षमा याचना मांग कर पुन: वापस लौटे।
शोभायात्रा के दौरान जय मां भागवती, जय मां भवानी की जयघोष गूंजती रही है। जिससे माहौल भक्तिमय बन उठा। मौके पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई दीलीप सिंह, महेश कुमार, वेदानंद सिंह, विष्णु भगवान सिंह, पीएसआई कुमारी ज्योति सहित स्थानीय अधिकारी एवं जिला पुलिस बल मौजूद थे।
इस शोभायात्रा में भाजपा नेता प्रदीप सर्राफ, अशोक कुमार गुप्ता, राजकुमार सर्राफ, अशोक सोनी, अंकुर चौधरी, प्रियांशु सर्राफ, मनोज गुप्ता, नारायण प्रसाद, झून्नू सर्राफ, दशरथ प्रसाद, अमित कुमार, शनी सर्राफ, गौरीशंकर प्रसाद सहित बडे संख्या मे लोग थे।
स्थानीय भाजपा नेता प्रदीप सर्राफ, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बाहरी शक्ति से बचाव के लिए व जन मानस के उपर किसी प्रकार का आपदा विपदा न आवे इस लिए वर्षों से चली आ रही यह परंपरा को अपने कुल देवी देवताओं को आह्वान करते हुए पूजा अर्चना किया जाता है। यह सावन के अंतिम सप्ताह में सोमवार या शुक्रवार को यह पूजन होता है। जिसमें यहां के लोगों में खाश आस्था देखा जाता है।